सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Manish Kumar, a soldier stationed at the aircraft base, was martyred.

Jind News: एयरक्राफ्ट बेस पर तैनात जवान मनीष कुमार शहीद

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन
Manish Kumar, a soldier stationed at the aircraft base, was martyred.
19जेएनडी27-जवान मनीष का पार्थिव शरीर पैतृक गाँव सुलहेड़ा में लाए जवान। स्रोत ग्रामीण
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos


नरवाना। पश्चिम बंगाल स्थित एयरक्राफ्ट बेस पर तैनात भारतीय सेना के जवान मनीष कुमार शहीद हो गए। गांव सुलहेड़ा में शोक छा गया। शुक्रवार को जवान मनीष का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ गांव सुलहेड़ा लाया गया और पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मनीष डिफेंस सिक्योरिटी कोर (डीएससी) विंग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। जवान के असमय निधन से सेना के साथ-साथ उनके पैतृक गांव सुलहेड़ा और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मनीष कुमार वर्ष 2016 में उन्होंने सिख रेजीमेंट (टीए ब्रांच) के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। उन्होंने जालंधर (पंजाब) में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया और वर्तमान में डीएससी विंग में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह अपने कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव और अनुशासन के लिए जाने जाते थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

19 दिसंबर को जवान का पार्थिव शरीर जब गांव सुलहेड़ा पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। अंतिम दर्शन के लिए गांव व आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग उमड़े। शव यात्रा के दौरान ‘भारत माता की जय’, इंकलाब जिंदाबाद और मनीष कुमार अमर रहे के नारों से वातावरण गूंज उठा। हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी, विशेषकर युवा, शव यात्रा में शामिल हुए। पूरे दिन गांव में मातम पसरा रहा और अंतिम संस्कार के समय सन्नाटा छा गया।
अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। सेना के जवानों द्वारा 21 राउंड फायर कर मनीष कुमार को अंतिम सलामी दी गई। जवान के छोटे भाई सोनू ने चिता को मुखाग्नि दी।
अंतिम संस्कार से पहले प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार रणवीर सिंह ने पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर सर्वजातीय बिनैण खाप के प्रधान रघुवीर नैन, कालवन तपा प्रधान फकीरचंद नैन, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर नैन, बीजेपी युवा नेता करण प्रताप सिंह, जिला पार्षद वीरेंद्र सिंगवाल, जिला पार्षद पवन सुलहेड़ा, सतबीर दबलैन, बिट्टू नैन, सरपंच महावीर जांगड़ा, सुरेंद्र प्रजापति, रंगीराम नैन मौजूद रहे।

19जेएनडी27-जवान मनीष का पार्थिव शरीर पैतृक गाँव सुलहेड़ा में लाए जवान। स्रोत ग्रामीण

19जेएनडी27-जवान मनीष का पार्थिव शरीर पैतृक गाँव सुलहेड़ा में लाए जवान। स्रोत ग्रामीण

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed