सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jind News ›   Anganwadi workers are being empowered.

Jind News: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को किया जा रहा सशक्त

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:12 AM IST
विज्ञापन
Anganwadi workers are being empowered.
19जेएनडी29: पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण ​शिविर में जिला परियोजना अ​​धिकारी सीमा रोहिल्ला का स्वा
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

जींद। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से डीआरडीए हाल में तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन खंड पिल्लुखेड़ा और नरवाना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों के पोषण और समग्र विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं।
प्रशिक्षण सत्र में बच्चों के लिए संतुलित पोषण का महत्व, विकास की निगरानी एवं मूल्यांकन की तकनीकें, बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अभिभावकों व समाज की सक्रिय भागीदारी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा रोहिल्ला के मार्गदर्शन में हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन

सीडीपीओ सुलोचना कुंडू ने कुपोषण से निपटने की रणनीतियों पर प्रकाश डाला। कहा कि शिशु के जन्म के बाद प्रारंभिक पोषण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने स्तनपान के लाभ, विशेषकर कोलेस्ट्रम (पहला गाढ़ा दूध) के महत्व के बारे में जानकारी दी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
उन्होंने बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने गुड टच और बैड टच की अवधारणा को सरल भाषा में समझाया कि बच्चों को कम उम्र से ही सुरक्षित और असुरक्षित व्यवहार के बारे में जागरूक करना जरूरी है ताकि वह स्वयं की सुरक्षा कर सकें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पिल्लूखेड़ा और नरवाना खंड की सभी सुपरवाइजर, रॉकेट लर्निंग टीम व प्रथम संस्था से दिवेश उपस्थित रहे। रॉकेट लर्निंग टीम की मैनेजर रितेश और जिला कोऑर्डिनेटर कृष्ण ने भी प्रशिक्षण सत्र में भाग लिया और कार्यकर्ताओं को शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने के सुझाव दिए। इस मौके पर रितेश, कृष्ण, मीनाक्षी, पूजा, सरिता, रेखा, प्रिंस, अंकित, दिवेश, वंदना, प्रदीप, सुमन, बलवान, जयकौर, राजेश व सुदेश मौजूद रहे।

19जेएनडी29: पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण शिविर में जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिल्ला का स्वा

19जेएनडी29: पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण शिविर में जिला परियोजना अधिकारी सीमा रोहिल्ला का स्वा

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed