{"_id":"6945a9461a3b65887d0af7c1","slug":"lack-of-space-in-the-school-prayers-being-held-in-the-open-and-students-forced-to-drink-cold-water-jind-news-c-199-1-sroh1009-145686-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: स्कूल में जगह की कमी, खुले में हो रही प्रार्थना, ठंडा पानी पीने को मजबूर विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: स्कूल में जगह की कमी, खुले में हो रही प्रार्थना, ठंडा पानी पीने को मजबूर विद्यार्थी
विज्ञापन
19जेएनडी24: स्कूल में बंद कमरे में बैठे छोटे बच्चे। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जुलाना। सरकार ने सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी की है लेकिन स्कूलों पालन नहीं कर रहे। जुलाना अनाज मंडी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में जगह की कमी के कारण ठंड व कोहरे में खुले में प्रार्थना हो रही है। स्कूल में अंदर प्रार्थना करने के लिए जगह ही नहीं है।
स्कूल परिसर के अलावा अन्य कोई खुली जगह उपलब्ध नहीं है। स्कूल में करीब 300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जबकि अध्यापकों का स्टाफ आठ सदस्यों का है। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण स्कूल के बरामदे भी छोटे पड़ रहे हैं। ठंड में विद्यार्थी ठंडा पानी पीने को मजबूर हैं।
वहीं, स्कूल में विद्यार्थी सर्दी में ठंडा पानी ही पीने को मजबूर हैं। गर्म पानी करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। स्कूल की खिड़कियां और रोशनदान पूरी तरह ठीक मिले लेकिन ठंड से बचाव के लिए इन्हें फिलहाल बंद रखा गया है। कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड न लगे।
स्टॉफ का कहना है कि अधिक ठंड वाले दिनों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रार्थना नहीं करवाई जाती।स्कूल इंचार्ज प्रदीप ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन भवन और स्थान की स्थिति वही है। स्कूल प्रांगण ही एकमात्र जगह है जहां सभी छात्र एकत्र हो सकते हैं। बरामदों की जगह कम होने के कारण बच्चों को बाहर प्रार्थना करवानी पड़ती है।
वर्जन
सरकार की तरफ से बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जो गाइडलाइन मिली है, उसका पालना करवाया जाएगी। सभी स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। -महेंद्र सिंह डीईईओ जींद।
Trending Videos
जुलाना। सरकार ने सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए गाइडलाइन जारी की है लेकिन स्कूलों पालन नहीं कर रहे। जुलाना अनाज मंडी स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में जगह की कमी के कारण ठंड व कोहरे में खुले में प्रार्थना हो रही है। स्कूल में अंदर प्रार्थना करने के लिए जगह ही नहीं है।
स्कूल परिसर के अलावा अन्य कोई खुली जगह उपलब्ध नहीं है। स्कूल में करीब 300 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जबकि अध्यापकों का स्टाफ आठ सदस्यों का है। विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण स्कूल के बरामदे भी छोटे पड़ रहे हैं। ठंड में विद्यार्थी ठंडा पानी पीने को मजबूर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, स्कूल में विद्यार्थी सर्दी में ठंडा पानी ही पीने को मजबूर हैं। गर्म पानी करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। स्कूल की खिड़कियां और रोशनदान पूरी तरह ठीक मिले लेकिन ठंड से बचाव के लिए इन्हें फिलहाल बंद रखा गया है। कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड न लगे।
स्टॉफ का कहना है कि अधिक ठंड वाले दिनों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रार्थना नहीं करवाई जाती।स्कूल इंचार्ज प्रदीप ने बताया कि विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन भवन और स्थान की स्थिति वही है। स्कूल प्रांगण ही एकमात्र जगह है जहां सभी छात्र एकत्र हो सकते हैं। बरामदों की जगह कम होने के कारण बच्चों को बाहर प्रार्थना करवानी पड़ती है।
वर्जन
सरकार की तरफ से बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जो गाइडलाइन मिली है, उसका पालना करवाया जाएगी। सभी स्कूल प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं। -महेंद्र सिंह डीईईओ जींद।