{"_id":"69483ab6a953568445018321","slug":"accused-arrested-for-firing-at-university-gate-kaithal-news-c-245-1-kht1012-142463-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: यूनिवर्सिटी गेट पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: यूनिवर्सिटी गेट पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Iसंवाद न्यूज, एजेंसीI
Iकैथल।
नीलम यूनिवर्सिटी कैथल में छात्रों के लड़ाई झगड़े व यूनिवर्सिटी गेट पर फायरिंग मामले में पुलिस ने असला सप्लायर आरोपी नरवाना निवासी सोमबीर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।I
I पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया की नितिन निवासी क्योड़क की शिकायत अनुसार वह नीलम यूनिवर्सिटी कैथल में बीएससी स्पोर्ट द्वितीय वर्ष का छात्र है। चार दिसम्बर को वह करीब 12:15 बजे क्लास खत्म कर घर जा रहा था। यूनिवर्सिटी गेट पर एक काली स्कॉर्पियो में बैठे कुछ युवक गेट पर मौजूद लड़कों से झगड़ा कर रहे थे और लाठी-डंडों से कार के शीशे तोड़ रहे थे। स्कॉर्पियो सवार युवक गाड़ी को गेट के बाहर ले गए और बाहर खड़े लड़कों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान कार सवार एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसकी एक गोली नितिन के बाएं पैर में लगी। हमलावरों ने दो और राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज कर ली। मामले में पहले ही आरोपी बाता निवासी कर्ण, अरुण, शिधांशु तथा हर्ष उर्फ हन्नी को काबू किया जा चुका है। आरोपी हर्ष ने अवैध हथियार से फायर किए थे। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी हर्ष को यह हथियार सोमबीर ने उपलब्ध करवाया था। I
Trending Videos
Iकैथल।
नीलम यूनिवर्सिटी कैथल में छात्रों के लड़ाई झगड़े व यूनिवर्सिटी गेट पर फायरिंग मामले में पुलिस ने असला सप्लायर आरोपी नरवाना निवासी सोमबीर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।I
I पुलिस प्रवक्ता प्रवीण श्योकंद ने बताया की नितिन निवासी क्योड़क की शिकायत अनुसार वह नीलम यूनिवर्सिटी कैथल में बीएससी स्पोर्ट द्वितीय वर्ष का छात्र है। चार दिसम्बर को वह करीब 12:15 बजे क्लास खत्म कर घर जा रहा था। यूनिवर्सिटी गेट पर एक काली स्कॉर्पियो में बैठे कुछ युवक गेट पर मौजूद लड़कों से झगड़ा कर रहे थे और लाठी-डंडों से कार के शीशे तोड़ रहे थे। स्कॉर्पियो सवार युवक गाड़ी को गेट के बाहर ले गए और बाहर खड़े लड़कों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान कार सवार एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसकी एक गोली नितिन के बाएं पैर में लगी। हमलावरों ने दो और राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। जिस बारे थाना सदर में प्राथमिकी दर्ज कर ली। मामले में पहले ही आरोपी बाता निवासी कर्ण, अरुण, शिधांशु तथा हर्ष उर्फ हन्नी को काबू किया जा चुका है। आरोपी हर्ष ने अवैध हथियार से फायर किए थे। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी हर्ष को यह हथियार सोमबीर ने उपलब्ध करवाया था। I
विज्ञापन
विज्ञापन