सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Bus goes out of control after stray animal hits it, passengers survive

Kaithal News: बेसहारा पशु के आगे आने के कारण अनियंत्रित हुई बस, बची सवारियां

संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल Updated Mon, 22 Dec 2025 12:03 AM IST
विज्ञापन
Bus goes out of control after stray animal hits it, passengers survive
21kht_43_कैथल में बड़ा हादसा टला—अनियंत्रित हरियाणा रोडवेज बस तालाब की ओर जा गई, दीवार पर अटकी
विज्ञापन
Trending Videos


कैथल।
गुहला से कैथल आ रही रोडवेज की बस गांव पटटी अफगान में शनिवार सुबह अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बने तालाब की दीवार पर चढ़ गई। हादसा उस समय हुआ जब बस के सामने अचानक एक बेसहारा पशु आ गया, जिससे चालक नियंत्रण नहीं रख पाया। हालांकि चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पलटने से बचा लिया, जिससे बड़ा हादसा बच गया। सवारियां चोट से बाल- बाल बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। अचानक हुए मोड़ और जोरदार झटके से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। हालांकि बस के पास से साइकिल पर आ रहे एक बुजुर्ग को सिर पर हल्की चोट लगी है। लोगों की मदद से बुजुर्ग को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि यदि बस कुछ मीटर और आगे तालाब में घुस जाती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस को बाहर निकाल दिया। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे की वजह सड़क पर घूम रहे आवारा पशु को माना जा रहा है। क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से बनी हुई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। सुनीता यात्री ने बताया की बस चीका से कैथल आ रहीं थी। चालक की सूझबूझ से बस को कंट्रोल किया । जिससे सभी यात्री सुरक्षित हैं ।

राहुल ने बताया कि साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में ये हादसा हुआ हैं । बस मे 40ं से 45 सवारी थी। चालक की कोई गलती नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि सड़क पर पशुओं की निगरानी और उचित व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। यात्रियों ने भी कहा कि प्रशासन यदि समय रहते कार्रवाई करे तो कई जानें बचाई जा सकती हैं। कुल मिलाकर चालक की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा बच गया। इस घटना ने एक बार फिर बेसहारा पशुओं की समस्या को उजागर कर दिया।

21kht_43_कैथल में बड़ा हादसा टला—अनियंत्रित हरियाणा रोडवेज बस तालाब की ओर जा गई, दीवार पर अटकी

21kht_43_कैथल में बड़ा हादसा टला—अनियंत्रित हरियाणा रोडवेज बस तालाब की ओर जा गई, दीवार पर अटकी

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed