{"_id":"69483ca4b9d8bf3dc90c2160","slug":"no-parking-in-talai-bazaar-and-sarafa-bazaar-increasing-problems-kaithal-news-c-245-1-kht1002-142454-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: तलाई बाजार और सर्राफा बाजार में नहीं पार्किंग, बढ़ रही परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: तलाई बाजार और सर्राफा बाजार में नहीं पार्किंग, बढ़ रही परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
21kht_2_सर्राफा बाजार में दुकानों के बाहर खड़े वाहन
- फोटो : कैसरगंज रेंज के भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में गश्त करते डीएफओ व अन्य।
विज्ञापन
कैथल। शहर के तलाई बाजार और सर्राफा बाजार में पार्किंग व्यवस्था न होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। दोनों ही बाजारों में रोजाना सैकड़ों ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंचते हैं लेकिन पार्किंग न होने से उन्हें अपने वाहन बाहर सड़क किनारे ही खड़े करने पड़ते हैं। इससे बाजार में जाम लगने के साथ ही राहगीरों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय दुकानदार अमन, देव का कहना है कि बाजार की मुख्य सड़क संकरी है और भीड़ बढ़ने पर वाहनों की लाइनें लग जाती हैं। छोटी-सी जगह पर दोपहिया वाहन खड़े होने से रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाता है। पार्किंग की समस्या का समाधान हो सके और बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। नियमित रूप से बाजार में आने वाले व्यापारियों का कहना कि जल्द से जल्द वैकल्पिक पार्किंग स्थल तय कर व्यवस्था लागू करनी चाहिए, ताकि लोगों की दिक्कत कम हो सके। पार्किंग से उचित व्यवस्था लागू होने पर न केवल जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि बाजार में भी रौनक बढ़ेगी।
- ग्राहक राहुल ने बताया कि बाजार में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके चलते खरीदारी करने में समय ज्यादा लगता है और उन्हें बार-बार वाहन हटाने जैसी परेशानी झेलनी पड़ती है।
- ग्राहक दीपू
ने बताया कि लोग जगह-जगह वाहन खड़े कारण कई बार आपातकालीन वाहनों को भी निकलने में कठिनाई होती है। वहीं, त्योहारों या भीड़भाड़ के दिनों में बाजार की स्थिति और भी खराब हो जाती है।
Trending Videos
स्थानीय दुकानदार अमन, देव का कहना है कि बाजार की मुख्य सड़क संकरी है और भीड़ बढ़ने पर वाहनों की लाइनें लग जाती हैं। छोटी-सी जगह पर दोपहिया वाहन खड़े होने से रास्ता पूरी तरह बाधित हो जाता है। पार्किंग की समस्या का समाधान हो सके और बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। नियमित रूप से बाजार में आने वाले व्यापारियों का कहना कि जल्द से जल्द वैकल्पिक पार्किंग स्थल तय कर व्यवस्था लागू करनी चाहिए, ताकि लोगों की दिक्कत कम हो सके। पार्किंग से उचित व्यवस्था लागू होने पर न केवल जाम की समस्या खत्म होगी, बल्कि बाजार में भी रौनक बढ़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
- ग्राहक राहुल ने बताया कि बाजार में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके चलते खरीदारी करने में समय ज्यादा लगता है और उन्हें बार-बार वाहन हटाने जैसी परेशानी झेलनी पड़ती है।
- ग्राहक दीपू
ने बताया कि लोग जगह-जगह वाहन खड़े कारण कई बार आपातकालीन वाहनों को भी निकलने में कठिनाई होती है। वहीं, त्योहारों या भीड़भाड़ के दिनों में बाजार की स्थिति और भी खराब हो जाती है।

21kht_2_सर्राफा बाजार में दुकानों के बाहर खड़े वाहन- फोटो : कैसरगंज रेंज के भेड़िया प्रभावित क्षेत्र में गश्त करते डीएफओ व अन्य।