{"_id":"69483c70a5a828a678094d72","slug":"double-murder-police-patrol-homes-24-hours-a-day-families-gripped-by-fear-kaithal-news-c-245-1-kht1012-142472-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"दोहरा हत्याकांड : घरों पर पुलिस का 24 घंटे पहरा, परिवारों में डर का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दोहरा हत्याकांड : घरों पर पुलिस का 24 घंटे पहरा, परिवारों में डर का माहौल
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज, एजेंसी
कैथल/ पूंडरी । पुलिस ने दोहरे हत्या कांड के आरोपी गांव पाई निवासी राहुल व विजय को रविवार को अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपियों को पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान अब पुलिस आरोपियों से हत्या कांड की पूरी जानकारी लेंगी।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 19 दिसंबर को गांव पाई निवासी वीरभान (75) और उनके भतीजे राजेंद्र (38) की गोलियां मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने वीरभान की हत्या गांव में घर के पास व राजेंद्र की हत्या जटेहड़ी गांव के खेतों के पास गोली मारकर की थी। तुरंत पुलिस ने मामले की गहनता को देखते हुए एसटीएफ, डीएसपी सुशील प्रकाश की देखरेख में जिले की सभी क्राइम यूनिट स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट, सीआइए वन, एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ व साइबर सेल सहित पूंडरी थाना पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दे दिए थे। पुलिस के दबाव के चलते शनिवार सुबह आरोपियों ने पूंडरी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पूंडरी थाना से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कबूल किया कि यह वारदात उनके पिता की मौत का बदला लेने के लिए की है। शनिवार को ही दोनों शवों का संस्कार भी करवाया गया। गांव में माहौल शांत करने के लिए 50 पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। गांव पाई में भी भय व मातम का माहौल बना हुआ है।
Trending Videos
कैथल/ पूंडरी । पुलिस ने दोहरे हत्या कांड के आरोपी गांव पाई निवासी राहुल व विजय को रविवार को अदालत में पेश किया। अदालत के आदेश पर आरोपियों को पुलिस ने पांच दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड दौरान अब पुलिस आरोपियों से हत्या कांड की पूरी जानकारी लेंगी।
जानकारी के अनुसार आरोपियों ने 19 दिसंबर को गांव पाई निवासी वीरभान (75) और उनके भतीजे राजेंद्र (38) की गोलियां मारकर हत्या कर दी। आरोपियों ने वीरभान की हत्या गांव में घर के पास व राजेंद्र की हत्या जटेहड़ी गांव के खेतों के पास गोली मारकर की थी। तुरंत पुलिस ने मामले की गहनता को देखते हुए एसटीएफ, डीएसपी सुशील प्रकाश की देखरेख में जिले की सभी क्राइम यूनिट स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट, सीआइए वन, एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ व साइबर सेल सहित पूंडरी थाना पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दे दिए थे। पुलिस के दबाव के चलते शनिवार सुबह आरोपियों ने पूंडरी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पूंडरी थाना से पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कबूल किया कि यह वारदात उनके पिता की मौत का बदला लेने के लिए की है। शनिवार को ही दोनों शवों का संस्कार भी करवाया गया। गांव में माहौल शांत करने के लिए 50 पुलिस कर्मचारियों को तैनात कर दिया है। गांव पाई में भी भय व मातम का माहौल बना हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन