{"_id":"69483b8c77c1c0f9c5018789","slug":"dense-fog-engulfs-the-city-minimum-temperature-drops-to-9-degrees-no-relief-yet-kaithal-news-c-245-1-kht1011-142490-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: घना कोहरा छाया, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर आया, अभी नहीं मिलेगी राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: घना कोहरा छाया, न्यूनतम तापमान 9 डिग्री पर आया, अभी नहीं मिलेगी राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन
21kht_42_सर्दी के चलते सुनी पड़ी गलियां।
विज्ञापन
कैथल। जिले में सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहा। दिनभर धूप नहीं निकली। इससे लोग घरों में ही रहे। हवा की गति आठ किलो मीटर प्रति घंटा होने के कारण दिनभर लोग सर्दी से ठिठुरते नजर आए। वहीं कोहरे के कारण ट्रेनों व बसों की रफ्तार धीमी रही और बाजार में ग्राहकों की संख्या भी कम रही। मौसम के इस बदले मिजाज का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला। खेतों में काम करने वाले किसान भी ठंड और कोहरे के कारण देर से खेतों की ओर निकले। मौसम विभाग ने आगामी पांच दिन तक घने कोहरे का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के अनुसार शीतलहर चलने से ठंड बढ़ रही है। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।। रविवार को पूरे दिन अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 08.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से कोहरे का असर बढ़ता जा रहा है। कोहरे के लगातार चौथे दिन सुबह पांच से सात बजे तक घना कोहरा होने के कारण दृश्यता न के बराबर रही। इसके बाद सात बजे दृश्यता कुछ बढ़ी। शहर के बाहरी क्षेत्र में दृश्यता 10 से 20 मीटर रही।
जिले में शुक्रवार को दो पहले की अपेक्षा अधिकतम तापमान एक डिग्री कम हुआ है। इसके बाद जैसे-जैसे शाम होती गई वैसे-वैसे कोहरा गहराता गया। रात को फिर से घने कोहरे के आगोश में आ गई जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार कम हो गई। हरसौला गांव के रमेश ने बताया कि ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल अच्छी होगी। इस समय की ठंड से गेहूं का फुटाव अच्छा होने की उम्मीद है। आगे चलकर फसल भी अच्छी होगी। कृषि विज्ञान मौसम संमवन्य अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटे तक कोहरा और गहरा सकता है। ऐसे में लोगों को ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए, इसके साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। धुंध में वाहन चलाते समय गति को ध्यान रखना चाहिए। कोहरे का असर, बस, ट्रेनों पर भी रोज की तरह देखने को मिला। मौसम के जानकार अभी आगामी दिनों तक कोहरा छाए रहने की बात कह रहे हैं। बढ़ती सर्दी के बीच फिलहाल किसी भी तरह की राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। रविवार को दिनभर धूप नहीं निकली तो सुबह से ही घने कोहरे के साथ हुई। दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे। मौसम विभाग ने पांच दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है। सुबह-शाम ज्यादा घना कोहरा छाएगा। हाईवे पर भी दृश्यता कम रहने से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोहरा और सर्द हवाओं के असर ने जन जीवन को प्रभावित किया है।
-- -- -- -- -- -
बॉक्स
बाजारों में भी कम रही रौनक
सुबह के समय ठंड के चलते बाजारों में भी रौनक कम रही। आम दिनों की तुलना में कम लोग बाजारों में पहुंचे। रोज की बजाय आज दुकानें भी लेट खुली और 11 बजे के बाद ही बाजारों में चहलकदमी देखने को मिली। वहीं बसें भी कम गति के चलते निर्धारित अड्डों पर 20 मिनट तक लेट पहुंची। आगामी दिनों में सर्दी और कोहरा और बढ़ेगा। सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिला।
ठंड के चलते प्रभावित रही ट्रेन
कोहरे के कारण सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। यात्रियों को सर्द रातें में घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। दौलतपुर - साबरमती बिजी एक्सप्रेस तीन घंटे और दिल्ली डेमू व जींद - कुरुक्षेत्र पैसंजंर ट्रेन दो से तीन घंटे देरी से पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में लोगों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हुई। इससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। वे समय पर न तो काम और न ही वापस घर पहुंच पा रहे हैं। गलन भरी ठंड में ट्रेन के इंतजार में पूरा परिवार परेशान रहे। लोकल यात्री दूसरे ट्रेन से रवाना हो गए। दोपहर की ट्रेन देर रात आने पर कोहरे के कारण व सर्द हवा के कारण स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालक जाने से इंकार कर दिया। स्टेशन पर ठंड से बचाव के नाम पर सिर्फ यात्री निवास था जिसमें चारों तरफ से सर्द हवा आ रही थी। टिकट काउंटर तीन तरफ से बंद व लाइट की गर्मी होने से उसमें कई यात्री बैठ व सो कर रात काटी।
बसों पर दिखा कोहरे का असर
बसों के संचालन पर कोहरे का असर देखने को मिला। रात्रि ठहराव करने वाली बसें अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट देरी अड्डों पर पहुंची। वहीं सुबह के समय दिल्ली जाने वाली बसें आधा-आधा घंटे की देरी से दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंच पाई।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
ठंड से फसलों का फायदा
मौसम के इस बदले मिजाज का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला। खेतों में काम करने वाले किसान भी ठंड और कोहरे के कारण देर से खेतों की ओर निकले। सर्द हवा के चलते हाथ-पैर सुन्न होने की शिकायत आम रही। गांव में लोग दिन में भी अलाव के आसपास पर बैठे नजर आए। हालांकि किसान सोंगल निवासी प्रीतम, मेहर सिंह की मानें तो लगातार बढ़ रही ठंड से गेहूं की फसल को फायदा होगा।
-- -- -- -- -- -
कोहरे में इन बातों का रखें ध्यान
-लाइट्स का सही उपयोग करें। हेड लाइट्स हमेशा लो बीम पर रखें।
-दूरी बनाए रखें आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में टक्कर से बचने के लिए।
- बार-बार लेन बदलने से बचें इससे पीछे के ड्राइवरों को भ्रम हो सकता है और हादसा हो सकता है।
- अपना ध्यान केंद्रित करें रेडियो बंद करें फोन दूर रखें और पूरा ध्यान सड़क पर रखें। खिड़की थोड़ी खोलकर आवाजें भी सुनें।
- डिफॉगर का प्रयोग करें विंडशील्ड पर जमने वाली धुंध हटाने के लिए डिफॉगर ऑन रखें।
- सावधानी से ब्रेक लगाएं अचानक तेज ब्रेक न लगाएं। धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं खासकर मोड़ पर।
- वाहन को सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर रोक दें और कोहरा छटने का इंतजार करें।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार शीतलहर चलने से ठंड बढ़ रही है। लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेने को मजबूर हैं।। रविवार को पूरे दिन अधिकतम तापमान 16.8 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 08.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है। पिछले तीन दिन से कोहरे का असर बढ़ता जा रहा है। कोहरे के लगातार चौथे दिन सुबह पांच से सात बजे तक घना कोहरा होने के कारण दृश्यता न के बराबर रही। इसके बाद सात बजे दृश्यता कुछ बढ़ी। शहर के बाहरी क्षेत्र में दृश्यता 10 से 20 मीटर रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले में शुक्रवार को दो पहले की अपेक्षा अधिकतम तापमान एक डिग्री कम हुआ है। इसके बाद जैसे-जैसे शाम होती गई वैसे-वैसे कोहरा गहराता गया। रात को फिर से घने कोहरे के आगोश में आ गई जिससे सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार कम हो गई। हरसौला गांव के रमेश ने बताया कि ठंड बढ़ने से गेहूं की फसल अच्छी होगी। इस समय की ठंड से गेहूं का फुटाव अच्छा होने की उम्मीद है। आगे चलकर फसल भी अच्छी होगी। कृषि विज्ञान मौसम संमवन्य अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र वर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटे तक कोहरा और गहरा सकता है। ऐसे में लोगों को ज्यादा जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए, इसके साथ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। धुंध में वाहन चलाते समय गति को ध्यान रखना चाहिए। कोहरे का असर, बस, ट्रेनों पर भी रोज की तरह देखने को मिला। मौसम के जानकार अभी आगामी दिनों तक कोहरा छाए रहने की बात कह रहे हैं। बढ़ती सर्दी के बीच फिलहाल किसी भी तरह की राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। रविवार को दिनभर धूप नहीं निकली तो सुबह से ही घने कोहरे के साथ हुई। दृश्यता कम होने से सड़कों पर वाहन रेंगते दिखे। मौसम विभाग ने पांच दिन तक कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनों तक कोहरे से राहत मिलने वाली नहीं है। सुबह-शाम ज्यादा घना कोहरा छाएगा। हाईवे पर भी दृश्यता कम रहने से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। कोहरा और सर्द हवाओं के असर ने जन जीवन को प्रभावित किया है।
बॉक्स
बाजारों में भी कम रही रौनक
सुबह के समय ठंड के चलते बाजारों में भी रौनक कम रही। आम दिनों की तुलना में कम लोग बाजारों में पहुंचे। रोज की बजाय आज दुकानें भी लेट खुली और 11 बजे के बाद ही बाजारों में चहलकदमी देखने को मिली। वहीं बसें भी कम गति के चलते निर्धारित अड्डों पर 20 मिनट तक लेट पहुंची। आगामी दिनों में सर्दी और कोहरा और बढ़ेगा। सर्द हवा के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसका असर खासतौर पर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिला।
ठंड के चलते प्रभावित रही ट्रेन
कोहरे के कारण सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। यात्रियों को सर्द रातें में घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। दौलतपुर - साबरमती बिजी एक्सप्रेस तीन घंटे और दिल्ली डेमू व जींद - कुरुक्षेत्र पैसंजंर ट्रेन दो से तीन घंटे देरी से पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में लोगों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हुई। इससे दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। वे समय पर न तो काम और न ही वापस घर पहुंच पा रहे हैं। गलन भरी ठंड में ट्रेन के इंतजार में पूरा परिवार परेशान रहे। लोकल यात्री दूसरे ट्रेन से रवाना हो गए। दोपहर की ट्रेन देर रात आने पर कोहरे के कारण व सर्द हवा के कारण स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालक जाने से इंकार कर दिया। स्टेशन पर ठंड से बचाव के नाम पर सिर्फ यात्री निवास था जिसमें चारों तरफ से सर्द हवा आ रही थी। टिकट काउंटर तीन तरफ से बंद व लाइट की गर्मी होने से उसमें कई यात्री बैठ व सो कर रात काटी।
बसों पर दिखा कोहरे का असर
बसों के संचालन पर कोहरे का असर देखने को मिला। रात्रि ठहराव करने वाली बसें अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट देरी अड्डों पर पहुंची। वहीं सुबह के समय दिल्ली जाने वाली बसें आधा-आधा घंटे की देरी से दिल्ली बस स्टैंड पर पहुंच पाई।
ठंड से फसलों का फायदा
मौसम के इस बदले मिजाज का असर ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखने को मिला। खेतों में काम करने वाले किसान भी ठंड और कोहरे के कारण देर से खेतों की ओर निकले। सर्द हवा के चलते हाथ-पैर सुन्न होने की शिकायत आम रही। गांव में लोग दिन में भी अलाव के आसपास पर बैठे नजर आए। हालांकि किसान सोंगल निवासी प्रीतम, मेहर सिंह की मानें तो लगातार बढ़ रही ठंड से गेहूं की फसल को फायदा होगा।
कोहरे में इन बातों का रखें ध्यान
-लाइट्स का सही उपयोग करें। हेड लाइट्स हमेशा लो बीम पर रखें।
-दूरी बनाए रखें आगे वाले वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें अचानक ब्रेक लगाने की स्थिति में टक्कर से बचने के लिए।
- बार-बार लेन बदलने से बचें इससे पीछे के ड्राइवरों को भ्रम हो सकता है और हादसा हो सकता है।
- अपना ध्यान केंद्रित करें रेडियो बंद करें फोन दूर रखें और पूरा ध्यान सड़क पर रखें। खिड़की थोड़ी खोलकर आवाजें भी सुनें।
- डिफॉगर का प्रयोग करें विंडशील्ड पर जमने वाली धुंध हटाने के लिए डिफॉगर ऑन रखें।
- सावधानी से ब्रेक लगाएं अचानक तेज ब्रेक न लगाएं। धीरे-धीरे ब्रेक लगाएं खासकर मोड़ पर।
- वाहन को सड़क के किनारे सुरक्षित जगह पर रोक दें और कोहरा छटने का इंतजार करें।