{"_id":"69483c494ada8d930303849f","slug":"fog-disrupts-train-speed-increasing-passenger-problems-kaithal-news-c-245-1-kht1010-142466-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की रफ्तार, यात्रियों की बढ़ी परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की रफ्तार, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Sun, 21 Dec 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। कोहरे के कारण सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। यात्रियों को सर्द रातें में घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। दौलतपुर - साबरमती बिजी एक्सप्रेस तीन घंटे और दिल्ली डेमू व जींद - कुरुक्षेत्र पैसंजंर ट्रेन दो से तीन घंटे देरी से पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में लोगों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हुई।
दैनिक यात्री न तो काम और न ही समय पर घर पहुंच पा रहे हैं। गलन भरी ठंड में ट्रेन के इंतजार में पूरा परिवार परेशान रहे। लोकल यात्री दूसरे ट्रेन से रवाना हो गए। दोपहर की ट्रेन देर रात आने पर कोहरे के कारण व सर्द हवा के कारण स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालक जाने से इंकार कर दिया। स्टेशन पर ठंड से बचाव के नाम पर सिर्फ यात्री निवास था जिसमें चारों तरफ से सर्द हवा आ रही थी। टिकट काउंटर तीन तरफ से बंद व लाइट की गर्मी होने से उसमें कई यात्री बैठ व सो कर रात काटी। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक ने कहा की कोहरा व ठंड के कारण कुछ ट्रेनें बिलंब से चल रही है। यात्री के लिए यात्री निवासी में व्यवस्था है। यात्री की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान है। कैथल - नरवाना रेलवे ट्रैक पर पर एक रेलवे ट्रैक है जिससे कैथल , कलायत व ढांड पर ट्रेन को रोककर कॉसिंग करवानी पड़ रही है । जिले में अब कुल सात ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे अब दूर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। छोटा ट्रैक होने के रेलवे को कैथल रेलवे स्टेशन पर समय ज्यादा लगता है।
रविवार को भी धुंध के कारण कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। सुबह से ही दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार नियंत्रित रखनी पड़ी, जिसका सीधा असर परिचालन पर पड़ा। 19411 दौलतपुर चौक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 3 बजकर 31 मिनट बजे के बजाय पांच बजकर 53 मिनट पर पहुंची, जिससे यह ट्रेन करीब ढाई घंटे की देरी से पुहंची। कैथल रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र , अंबाला व चंडीगढ़ के जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के लेट होने के बाद दूर जाने वाले यात्रियों को बसों का सहारा लेने पड़ा । ट्रेन का इंतजार में यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ठंड की वजह से उन्होंने प्रतीक्षालय में समय बिताया तो कुछ अलाव तापते और कुछ हथेली रगड़ते प्लेटफार्मों पर टहलते नजर आए। ठंड व कोहरे का सीधा असर चालकों व यात्रियों पर पड़ रहा है। हालत यह है कि सुबह सात बजे आने वाली जींद -कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन दो घंटे की देरी से पहुंचे रही है यही हाल रोडवेज बसों का भी है। कोहरे के कारण बसें भी लेट चल रही हैं।सुबह से लेकर शाम होने तक कोहरा छाया रहा जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुईं।
Trending Videos
कैथल। कोहरे के कारण सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। यात्रियों को सर्द रातें में घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। दौलतपुर - साबरमती बिजी एक्सप्रेस तीन घंटे और दिल्ली डेमू व जींद - कुरुक्षेत्र पैसंजंर ट्रेन दो से तीन घंटे देरी से पहुंची। ट्रेनों के इंतजार में लोगों को स्टेशन पर ही रात बितानी पड़ी। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हुई।
दैनिक यात्री न तो काम और न ही समय पर घर पहुंच पा रहे हैं। गलन भरी ठंड में ट्रेन के इंतजार में पूरा परिवार परेशान रहे। लोकल यात्री दूसरे ट्रेन से रवाना हो गए। दोपहर की ट्रेन देर रात आने पर कोहरे के कारण व सर्द हवा के कारण स्टेशन परिसर में खड़े ऑटो चालक जाने से इंकार कर दिया। स्टेशन पर ठंड से बचाव के नाम पर सिर्फ यात्री निवास था जिसमें चारों तरफ से सर्द हवा आ रही थी। टिकट काउंटर तीन तरफ से बंद व लाइट की गर्मी होने से उसमें कई यात्री बैठ व सो कर रात काटी। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक ने कहा की कोहरा व ठंड के कारण कुछ ट्रेनें बिलंब से चल रही है। यात्री के लिए यात्री निवासी में व्यवस्था है। यात्री की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान है। कैथल - नरवाना रेलवे ट्रैक पर पर एक रेलवे ट्रैक है जिससे कैथल , कलायत व ढांड पर ट्रेन को रोककर कॉसिंग करवानी पड़ रही है । जिले में अब कुल सात ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे अब दूर जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। छोटा ट्रैक होने के रेलवे को कैथल रेलवे स्टेशन पर समय ज्यादा लगता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार को भी धुंध के कारण कई प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से स्टेशन पर पहुंचीं, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा। सुबह से ही दृश्यता कम होने के कारण ट्रेनों की रफ्तार नियंत्रित रखनी पड़ी, जिसका सीधा असर परिचालन पर पड़ा। 19411 दौलतपुर चौक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 3 बजकर 31 मिनट बजे के बजाय पांच बजकर 53 मिनट पर पहुंची, जिससे यह ट्रेन करीब ढाई घंटे की देरी से पुहंची। कैथल रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र , अंबाला व चंडीगढ़ के जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के लेट होने के बाद दूर जाने वाले यात्रियों को बसों का सहारा लेने पड़ा । ट्रेन का इंतजार में यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ठंड की वजह से उन्होंने प्रतीक्षालय में समय बिताया तो कुछ अलाव तापते और कुछ हथेली रगड़ते प्लेटफार्मों पर टहलते नजर आए। ठंड व कोहरे का सीधा असर चालकों व यात्रियों पर पड़ रहा है। हालत यह है कि सुबह सात बजे आने वाली जींद -कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन दो घंटे की देरी से पहुंचे रही है यही हाल रोडवेज बसों का भी है। कोहरे के कारण बसें भी लेट चल रही हैं।सुबह से लेकर शाम होने तक कोहरा छाया रहा जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतें हुईं।