{"_id":"697bc907fd1c67411c03213f","slug":"a-speeding-car-hit-four-youths-in-sector-11-two-in-critical-condition-panchkula-news-c-87-1-pan1011-132327-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: सेक्टर-11 में तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: सेक्टर-11 में तेज रफ्तार कार ने चार युवकों को मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी युवक सेक्टर-11 स्थित एक मिठाई की दुकान में करते हैं काम
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। बुधवार देर रात सेक्टर-11 में एक तेज रफ्तार सियाज कार ने पहले आगे चल रही इटियोस कार को जोरदार टक्कर मारी और इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे चार युवकों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में चारों युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान सोनू, राहुल, ललित और सागर, निवासी सेक्टर-4, हरिपुर के रूप में हुई है। सभी युवक सेक्टर-11 स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करते हैं।
बुधवार देर रात चारों युवक रोज की तरह काम खत्म कर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान महेशपुर की ओर से आ रही सियाज कार ने पहले इटियोस कार को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही सियाज कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे चारों युवकों से टकरा गई। हादसा अचानक हुआ, जिससे युवक सड़क पर गिर पड़े।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवकों की मदद की और उन्हें निजी वाहनों से सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को छुट्टी दे दी, जबकि दो की हालत को देखते हुए उन्हें निगरानी में रखा गया और उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने सेक्टर-10 चौकी की टीम भेजकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोनों वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पंचकूला। बुधवार देर रात सेक्टर-11 में एक तेज रफ्तार सियाज कार ने पहले आगे चल रही इटियोस कार को जोरदार टक्कर मारी और इसके बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पैदल जा रहे चार युवकों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में चारों युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान सोनू, राहुल, ललित और सागर, निवासी सेक्टर-4, हरिपुर के रूप में हुई है। सभी युवक सेक्टर-11 स्थित एक मिठाई की दुकान में काम करते हैं।
बुधवार देर रात चारों युवक रोज की तरह काम खत्म कर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान महेशपुर की ओर से आ रही सियाज कार ने पहले इटियोस कार को टक्कर मारी। टक्कर लगते ही सियाज कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे चारों युवकों से टकरा गई। हादसा अचानक हुआ, जिससे युवक सड़क पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवकों की मदद की और उन्हें निजी वाहनों से सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को छुट्टी दे दी, जबकि दो की हालत को देखते हुए उन्हें निगरानी में रखा गया और उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने सेक्टर-10 चौकी की टीम भेजकर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी और दोनों वाहन चालकों से भी पूछताछ की जा रही है।