{"_id":"69485ba8f2a4256b5f05fb77","slug":"broken-grilles-on-dividers-and-illegal-cuts-in-the-road-can-become-deadly-in-the-fog-rohtak-news-c-17-roh1020-781558-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कोहरे में जानलेवा न बन जाएं डिवाइडर की टूटी ग्रिल और अवैध कट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कोहरे में जानलेवा न बन जाएं डिवाइडर की टूटी ग्रिल और अवैध कट
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन
38...शहर में दिल्ली रोड के डिवाइडर पर ग्रिल टूटने से बने अवैध कट से गुजरते वाहन चालक। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। शहर की सड़कों के डिवाइडरों पर लगाई गई ग्रिल 40 से अधिक जगहों पर टूटी हुई हैं। यहां पर लोगों ने अवैध कट भी बना रखे हैं। कोहरे में इन स्थानों पर कभी भी हादसा हो सकता है मगर संबंधित विभागों के अधिकारी इनको बंद करने के लिए गंभीर नहीं हैं।
कई जगहों पर तो महीनों पहले हुए हादसों में टूटी ग्रिल अब तक ठीक नहीं की गई हैं। डिवाइडरों पर लगी ग्रिल की पड़ताल करने पर सोनीपत स्टैंड से दिल्ली बाईपास तक साढ़े 4 किलोमीटर की दूरी में ही 25 से अधिक जगह ग्रिल टूटी हुई मिली। यहां अवैध कट बने हुए थे।
वहीं, सोनीपत रोड पर जेएलएन नहर तक करीब 10 जगह ग्रिल टूटने के साथ अवैध कट बने हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली बाईपास से शीला बाईपास की ओर भी चार से पांच जगह ग्रिल टूटी हुई मिली। कोहरे में ये अवैध कट जानलेवा साबित हो सकते हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दावा है कि सितंबर में ग्रिल को ठीक करवाने के अलावा पेंट भी करवाए गए थे लेकिन वास्तविकता इन दावों के विपरीत है।
-- -- -- -- --
डिवाइडरों पर दो साल में दो हादसे
करीब डेढ़ साल पहले जाट कॉलेज के पास एक राहगीर सड़क पार कर रहा था। उसे बचाने के चक्कर में एक कार डिवाइडर से टकरा गई थी। उस हादसे में युवक घायल हो गया था। वहीं, करीब दो साल पहले राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास डिवाइडर टूटने से बने अवैध कट के कारण एक कार व स्कूटी की भिड़ंत हो गई थी। इसमें स्कूटी सवार चार युवक घायल हो गए थे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
फोटो संख्या : 41
शहर में डिवाइडरों पर ग्रिल टूटी होने से राहगीर अकसर इन स्थानों से सड़क पार करते हैं जबकि मुख्य मार्ग पर वाहन तेजगति में होता है। इससे हादसा होने का डर रहता है। -प्रदीप ढुल, सेक्टर-3।
-- -- -- -- -- -
फोटो संख्या : 42
दिल्ली रोड व सोनीपत रोड पर 40 से अधिक जगह पर डिवाइडरों की ग्रिल टूटी हुई है। इनकी वजह से कोहरे में हादसा होने का डर बना रहता है। -प्रवीन सहगल, सुभाष नगर।
-- -- -- -- -- -- -- -- --
डिवाइडरों पर लगाई गई लोहे की ग्रिलों का सुधारीकरण समय-समय पर कराया जाता है। अगर कहीं ग्रिल टूटी है या नहीं है तो उसे ठीक कराया जाएगा। सितंबर में ही ग्रिलों का रंगरोगन किया गया था। -अरुण कुमार, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, रोहतक।
Trending Videos
कई जगहों पर तो महीनों पहले हुए हादसों में टूटी ग्रिल अब तक ठीक नहीं की गई हैं। डिवाइडरों पर लगी ग्रिल की पड़ताल करने पर सोनीपत स्टैंड से दिल्ली बाईपास तक साढ़े 4 किलोमीटर की दूरी में ही 25 से अधिक जगह ग्रिल टूटी हुई मिली। यहां अवैध कट बने हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सोनीपत रोड पर जेएलएन नहर तक करीब 10 जगह ग्रिल टूटने के साथ अवैध कट बने हुए हैं। इसके अलावा दिल्ली बाईपास से शीला बाईपास की ओर भी चार से पांच जगह ग्रिल टूटी हुई मिली। कोहरे में ये अवैध कट जानलेवा साबित हो सकते हैं।
पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दावा है कि सितंबर में ग्रिल को ठीक करवाने के अलावा पेंट भी करवाए गए थे लेकिन वास्तविकता इन दावों के विपरीत है।
डिवाइडरों पर दो साल में दो हादसे
करीब डेढ़ साल पहले जाट कॉलेज के पास एक राहगीर सड़क पार कर रहा था। उसे बचाने के चक्कर में एक कार डिवाइडर से टकरा गई थी। उस हादसे में युवक घायल हो गया था। वहीं, करीब दो साल पहले राजीव गांधी खेल स्टेडियम के पास डिवाइडर टूटने से बने अवैध कट के कारण एक कार व स्कूटी की भिड़ंत हो गई थी। इसमें स्कूटी सवार चार युवक घायल हो गए थे।
फोटो संख्या : 41
शहर में डिवाइडरों पर ग्रिल टूटी होने से राहगीर अकसर इन स्थानों से सड़क पार करते हैं जबकि मुख्य मार्ग पर वाहन तेजगति में होता है। इससे हादसा होने का डर रहता है। -प्रदीप ढुल, सेक्टर-3।
फोटो संख्या : 42
दिल्ली रोड व सोनीपत रोड पर 40 से अधिक जगह पर डिवाइडरों की ग्रिल टूटी हुई है। इनकी वजह से कोहरे में हादसा होने का डर बना रहता है। -प्रवीन सहगल, सुभाष नगर।
डिवाइडरों पर लगाई गई लोहे की ग्रिलों का सुधारीकरण समय-समय पर कराया जाता है। अगर कहीं ग्रिल टूटी है या नहीं है तो उसे ठीक कराया जाएगा। सितंबर में ही ग्रिलों का रंगरोगन किया गया था। -अरुण कुमार, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी, रोहतक।

38...शहर में दिल्ली रोड के डिवाइडर पर ग्रिल टूटने से बने अवैध कट से गुजरते वाहन चालक। संवाद

38...शहर में दिल्ली रोड के डिवाइडर पर ग्रिल टूटने से बने अवैध कट से गुजरते वाहन चालक। संवाद

38...शहर में दिल्ली रोड के डिवाइडर पर ग्रिल टूटने से बने अवैध कट से गुजरते वाहन चालक। संवाद