{"_id":"694452c67df8bbc5aa0e293d","slug":"carrots-from-bamla-in-bhiwani-are-giving-rajasthani-carrots-tough-competition-and-prices-have-also-dropped-rohtak-news-c-17-roh1020-779833-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: राजस्थानी को टक्कर दे रही भिवानी के बामला की गाजर, दाम भी लुढ़के","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: राजस्थानी को टक्कर दे रही भिवानी के बामला की गाजर, दाम भी लुढ़के
विज्ञापन
01...रोहतक के गोहाना अड्डा पर एक रेहड़ी से गाजर खरीदते ग्राहक। संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। सर्दी बढ़ने के साथ ही सब्जी मंडी में गाजर की आवक में बढ़ोतरी हो गई है। इसके चलते दामों में भी गिरावट देखी जा रही है। यहां आ रही राजस्थानी गाजर को भिवानी के बामला व चांग गांवों की गाजर टक्कर दे रही है।
मंडी के पूर्व प्रधान सोनू छाबड़ा के अनुसार नई सब्जी मंडी में रोजाना हो रही 30 टन से अधिक गाजर की आवक होने लगी है जिससे दाम कुछ कम हो गए हैं। सर्दी में सब्जी व जूस के अलावा गाजरपाक में भी इनका प्रयोग हो रहा है।
कारोबारियों ने बताया कि पांच दिन पहले तक थोक में गाजर के भाव 15 से 20 रुपये प्रति किलो थे लेकिन अब 12 से 15 रुपये प्रति किलो के दाम हो गए हैं। भिवानी के बामला व चांग गांवों की गाजर साफ व मीठी है। इस कारण इसकी मांग तेज होने लगी है।
वहीं, इन दिनों राजस्थान से भी आवक बढ़ गई है। गाजर अब रिटेल में लगभग 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने लगी है जबकि कुछ दिन पहले तक इसके दाम 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक हो गए थे। गाजर के रिटेल दुकानदार सूरज ने बताया कि इन दिनों उत्तर प्रदेश से भी मंडी में गाजर की आवक होने लगी है। लोकल किसानों के खेतों से भी थोड़ी मात्रा में गाजर आ रही है। गाजर की गुणवत्ता के अनुसार उसके दामों में कुछ अंतर आना स्वाभाविक है।
Trending Videos
रोहतक। सर्दी बढ़ने के साथ ही सब्जी मंडी में गाजर की आवक में बढ़ोतरी हो गई है। इसके चलते दामों में भी गिरावट देखी जा रही है। यहां आ रही राजस्थानी गाजर को भिवानी के बामला व चांग गांवों की गाजर टक्कर दे रही है।
मंडी के पूर्व प्रधान सोनू छाबड़ा के अनुसार नई सब्जी मंडी में रोजाना हो रही 30 टन से अधिक गाजर की आवक होने लगी है जिससे दाम कुछ कम हो गए हैं। सर्दी में सब्जी व जूस के अलावा गाजरपाक में भी इनका प्रयोग हो रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कारोबारियों ने बताया कि पांच दिन पहले तक थोक में गाजर के भाव 15 से 20 रुपये प्रति किलो थे लेकिन अब 12 से 15 रुपये प्रति किलो के दाम हो गए हैं। भिवानी के बामला व चांग गांवों की गाजर साफ व मीठी है। इस कारण इसकी मांग तेज होने लगी है।
वहीं, इन दिनों राजस्थान से भी आवक बढ़ गई है। गाजर अब रिटेल में लगभग 20 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने लगी है जबकि कुछ दिन पहले तक इसके दाम 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक हो गए थे। गाजर के रिटेल दुकानदार सूरज ने बताया कि इन दिनों उत्तर प्रदेश से भी मंडी में गाजर की आवक होने लगी है। लोकल किसानों के खेतों से भी थोड़ी मात्रा में गाजर आ रही है। गाजर की गुणवत्ता के अनुसार उसके दामों में कुछ अंतर आना स्वाभाविक है।