{"_id":"69485b61de3bcd89b60cefb9","slug":"goyal-xi-won-the-match-by-6-wickets-rohtak-news-c-17-roh1020-781331-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: गोयल एकादश ने 6 विकेट से जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: गोयल एकादश ने 6 विकेट से जीता मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:11 AM IST
विज्ञापन
14.. बैटिंग करता सक्षम। स्रोत: क्लब
विज्ञापन
रोहतक। विश्वकर्मा क्रिकेट मैदान पर खेले गए मैच में गोयल क्रिकेट क्लब एकादश ने विश्वकर्मा क्रिकेट अकादमी एकादश को 6 विकेट से हराया। संकल्प को मैन ऑफ द मैच व सुखद को बेस्ट गेंदबाज चुना गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्वकर्मा एकादश ने 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। विश्वकर्मा एकादश की ओर से मोहित ने 29, स्वास्तिक दांगी ने 26, आदर्श ने 24 व रुद्रवीर ने 21 रन बनाए। गोयल एकादश की ओर से शिवम, सुखद और हर्षल ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गोयल एकादश बड़ी आसानी से चार विकेट के नुकसान पर 30.5 ओवर में 209 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। गोयल एकादश की ओर से संकल्प ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 63 रन बनाए। इसके अलावा अनीश ने 48, आदि ने 34 व कार्तिक ने 24 रन बनाए। विश्वकर्मा एकादश की ओर से मोहित ने दो विकेट लिए।
Trending Videos
पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्वकर्मा एकादश ने 40 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। विश्वकर्मा एकादश की ओर से मोहित ने 29, स्वास्तिक दांगी ने 26, आदर्श ने 24 व रुद्रवीर ने 21 रन बनाए। गोयल एकादश की ओर से शिवम, सुखद और हर्षल ने दो-दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करते हुए गोयल एकादश बड़ी आसानी से चार विकेट के नुकसान पर 30.5 ओवर में 209 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीता। गोयल एकादश की ओर से संकल्प ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों पर 63 रन बनाए। इसके अलावा अनीश ने 48, आदि ने 34 व कार्तिक ने 24 रन बनाए। विश्वकर्मा एकादश की ओर से मोहित ने दो विकेट लिए।