{"_id":"69485bc51bedcffb860321f4","slug":"in-the-basketball-competition-utd-mdu-defeated-the-opposing-team-rohtak-news-c-17-roh1020-781340-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में यूटीडी एमडीयू ने प्रतिद्वंद्वी टीम को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: बास्केटबॉल प्रतियोगिता में यूटीडी एमडीयू ने प्रतिद्वंद्वी टीम को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:12 AM IST
विज्ञापन
17.. जाट कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) की जाट कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इसमें यूटीडी एमडीयू ने प्रथम स्थान, नेकीराम कॉलेज ने द्वितीय और सीआरए कॉलेज सोनीपत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बतौर मुख्य अतिथि एमडीयू खेल निदेशक शकुंतला बेनीवाल ने शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने बताया कि रविवार को शानदार मुकाबले हुए। कहा कि सभी को खेल में भाग लेना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉक्टर जोगेंद्र सिंह दहिया ने भी विजेता खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों पढ़ाई के साथ गतिविधियों और खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ. बलराज देशवाल, डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. नितेश, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. मनीष, व डॉ. राम के अलावा कई गणमान्य भी उपस्थित रहे।
Trending Videos
बतौर मुख्य अतिथि एमडीयू खेल निदेशक शकुंतला बेनीवाल ने शिरकत की। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। सभी को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। जाट शिक्षण संस्था के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने बताया कि रविवार को शानदार मुकाबले हुए। कहा कि सभी को खेल में भाग लेना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राचार्य डॉक्टर जोगेंद्र सिंह दहिया ने भी विजेता खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया। विद्यार्थियों पढ़ाई के साथ गतिविधियों और खेलों में हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर डॉ. बलराज देशवाल, डॉ. सुखबीर सिंधु, डॉ. नितेश, डॉ. वरुण मलिक, डॉ. मनीष, व डॉ. राम के अलावा कई गणमान्य भी उपस्थित रहे।