{"_id":"69485c533df51a42350197a7","slug":"no-roads-have-been-built-in-prem-nagar-nor-has-the-water-supply-system-improved-rohtak-news-c-17-roh1020-781428-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: प्रेम नगर में सड़क बनी न पेयजल व्यवस्था सुधरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: प्रेम नगर में सड़क बनी न पेयजल व्यवस्था सुधरी
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:15 AM IST
विज्ञापन
24.. रोहतक के प्रेम नगर में खोदी गई सड़क पर अधूरा पड़ा काम। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। प्रेम नगर में गली बनी न पेयजल व्यवस्था में सुधार हुआ है। नगर निगम ने सितंबर में कॉलोनी में सड़क खोद दी थी लेकिन लोगों ने पहले पाइप लाइन ठीक करने की मांग की थी। इसके बाद से अभी दोनों काम अधूरे पड़े हैं। दोनों समस्या दूर नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है।
लोगों ने कहा कि सीवर और पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है। पहले इनको सुधारा जाए। पहले पाइप लाइन ठीक करने के लिए सांकेतिक धरना भी दे चुके हैं। सितंबर के बाद से कॉलोनी में पाइपलाइन सुधार का कार्य पूरा नहीं से नहीं किया गया है।
-- -- -- -- -- -
वर्जन
प्रेम नगर में सड़क पर 400 मीटर में पाइप लाइन बदलने का कार्य कर दिया है। एक गली में कार्य बाकी रह गया है। उसे भी ठेकेदार की ओर से पूरा करवाया जा रहा है। -भूदेव मुदगिल, कनिष्ठ अभियंता।
-- -- -- -- -- --
फोटो : 26
कॉलोनी में दूषित जलापूर्ति हो रही है। गली नंबर नौ में अभी तक पाइप का कनेक्शन करने का काम नहीं हुआ है। समय रहते सुधार नहीं किया गया तो धरना देने के लिए मजबूर होंगे। -सुरेंद्र पंवार, प्रेम नगर।
-- -- -- -- -- -
फोटो : 27
सितंबर में सड़क को सुधार के लिए खोदा गया था। लोगों ने मांग की थी कि सीवर और पानी की पाइप लाइन का सुधारा किया जाए। पानी की पाइप लाइन का काम अधूरा छोड़ दिया है। -जसबीर हुड्डा, प्रेम नगर।
Trending Videos
लोगों ने कहा कि सीवर और पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से प्रभावित है। पहले इनको सुधारा जाए। पहले पाइप लाइन ठीक करने के लिए सांकेतिक धरना भी दे चुके हैं। सितंबर के बाद से कॉलोनी में पाइपलाइन सुधार का कार्य पूरा नहीं से नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्जन
प्रेम नगर में सड़क पर 400 मीटर में पाइप लाइन बदलने का कार्य कर दिया है। एक गली में कार्य बाकी रह गया है। उसे भी ठेकेदार की ओर से पूरा करवाया जा रहा है। -भूदेव मुदगिल, कनिष्ठ अभियंता।
फोटो : 26
कॉलोनी में दूषित जलापूर्ति हो रही है। गली नंबर नौ में अभी तक पाइप का कनेक्शन करने का काम नहीं हुआ है। समय रहते सुधार नहीं किया गया तो धरना देने के लिए मजबूर होंगे। -सुरेंद्र पंवार, प्रेम नगर।
फोटो : 27
सितंबर में सड़क को सुधार के लिए खोदा गया था। लोगों ने मांग की थी कि सीवर और पानी की पाइप लाइन का सुधारा किया जाए। पानी की पाइप लाइन का काम अधूरा छोड़ दिया है। -जसबीर हुड्डा, प्रेम नगर।

24.. रोहतक के प्रेम नगर में खोदी गई सड़क पर अधूरा पड़ा काम। संवाद

24.. रोहतक के प्रेम नगर में खोदी गई सड़क पर अधूरा पड़ा काम। संवाद