{"_id":"6956090ccfcbf8379c0fa0e6","slug":"himachal-a-young-man-first-drank-phenyl-and-then-hanged-himself-in-his-room-shimla-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: पहले फिनाइल पी, फिर कमरे में फंदे से लटक गया युवक; शिमला के कोमली बैंक क्षेत्र की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: पहले फिनाइल पी, फिर कमरे में फंदे से लटक गया युवक; शिमला के कोमली बैंक क्षेत्र की घटना
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:18 AM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोमली बैंक में एक 21 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी खबर...
खुदकुशी।
विज्ञापन
विस्तार
बालूगंज थाना के तहत कोमली बैंक में युवक ने पहले फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की और इसके बाद फंदा लगाकर जान दे दी। परिजनों ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक को उपचार के लिए आईजीएमसी पहुंचाया लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय अमन उन्नाव निवासी गांव दोदांग डाकघर तोतामी, तहसील गुमला, जिला रांची, झारखंड के रूप में हुई है, जोकि परिवार के साथ शिमला में रहता था और फूड सप्लाई का काम करता था। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह से ही अमन अपने फोन पर किसी से बातें कर रहा था। इसके माता और पिता घर से बाहर गए थे जबकि छोटा भाई मनीश घर पर ही था।
Trending Videos
सुबह करीब 7.45 बजे मनीश ने अमन को उल्टियां करते हुए देखा। इस दौरान तेज बदबू भी आ रही थी। मनीश ने अपने भाई से पूछा तो अमन ने बताया कि उसने फिनाइल पी ली है। इसके बाद कमरे की तरफ चला गया। मनीश ने उसे दरवाजा बंद करने से रोका लेकिन वह नहीं माना। वह मां को बुलाने चला गया। थोड़ी देर में उसकी मां और मनीश घर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। दोनों ने खिड़की से झांककर देखा तो कमरे के अंदर अमन फंदे से लटा हुआ था। इसकी सूचना मनीश ने अपने पिता और जानकारों को दी। मनीश ने दरवाजे के एक तरफ लगी लोहे की जाली को तोड़ा और कमरे में पहुंचा, गले में बंधे फंदे को काटा जिस पर अमन नीचे गिर गया। इस बीच आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अमन को बेहोशी की हालत में उठाकर आईजीएमसी शिमला लाए। यहां चिकित्सक ने जांच के बाद अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ इस घटना से कोमली बैंक क्षेत्र में मातम पसर गया है। लोग पीडि़त परिवार के यहां ढाढ़स बंधाने पहंुचना शुरू हो गए। हर कोई इस घटना से अचंभित था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था अमन
अभी तक की जांच में सामने आया है कि अमन सुबह फोन पर किसी से बात कर रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की तो पाया गया कि एक कमरे के अंदर मृतक और उसका परिवार रहता था। छत में लगे लोहे के गार्डर के साथ एक दुपट्टा कटा हुआ अभी भी बंधा था। लोहे की जाली वाला दरवाजा भी टूटा पाया गया। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
अभी तक की जांच में सामने आया है कि अमन सुबह फोन पर किसी से बात कर रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर जांच की तो पाया गया कि एक कमरे के अंदर मृतक और उसका परिवार रहता था। छत में लगे लोहे के गार्डर के साथ एक दुपट्टा कटा हुआ अभी भी बंधा था। लोहे की जाली वाला दरवाजा भी टूटा पाया गया। एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।