{"_id":"697a41d293dac2e6fe007a99","slug":"kullu-valley-wrapped-in-silver-snow-kullu-news-c-89-1-ssml1012-167614-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: बर्फ की चांदी में लिपटी कुल्लू घाटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: बर्फ की चांदी में लिपटी कुल्लू घाटी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 28 Jan 2026 10:51 PM IST
विज्ञापन
औट-लुहरी एनएच 305 पर बर्फ हटाने में जुटी जेसीवी।-संवाद
विज्ञापन
जलोड़ी दर्रा को लांघने के लिए करना होगा 15 किलोमीटर का सफर
कुल्लू में 98 सड़कों के साथ 1484 बिजली के ट्रांसफार्मर हो गए ठप
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किया ऊंचे क्षेत्रों में हिमखंड का अलर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में पांच दिन के भीतर दूसरी बार भारी बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले गांव बर्फ से लकदक होने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बाह्य सराज से लेकर अटल टनल रोहतांग तक दो हाईवे के साथ 98 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें कई कुछ सड़कें भूस्खलन के कारण ठप पड़ी हैं।
घाटी के लोग अपने घरों में दुबककर रह गए हैं। सड़कों के साथ पानी-बिजली से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
सबसे अधिक सड़कें मनाली में 33 बंद हैं। बाह्य सराज आनी-निरमंड में 29, बंजार और कुल्लू में 18-18 सड़कें ठप हैं। सर्द मौसम में घाटी के सैकड़ों गांवों में ब्लैक आउट छा गया है। जिले में 1484 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं। बिजली बहाल करने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी जुटे हैं। शाम तक कई इलाकों मेंं बिजली बहाल होने की संभावना है।
12 से 15 घंटे तक हुई बर्फबारी से कई क्षेत्रों का संपर्क उपमंडल के साथ जिला मुख्यालय से कट गया है। इसके अलावा कई गांवों का संपर्क भी एक दूसरे गांव से अलग-थलग हो गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कुल्लू व लाहौल-स्पीति और पांगी-किलाड़ के ऊंचे बर्फ वाले इलाकों में हिमखंड गिरने का अलर्ट जारी किया है। हाईवे-305 के साथ मनाली-से दारचा तक हाईवे तीन पर हिमखंड गिरने का खतरा बताया है। बता दें कि भारी बर्फबारी के बाद मौसम खुल गया है। बर्फ पिघलने से हिमखंड टूट जाता है। इससे जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों को बर्फीले इलाकों की तरफ न जाने की हिदायत दी है।
--
Trending Videos
कुल्लू में 98 सड़कों के साथ 1484 बिजली के ट्रांसफार्मर हो गए ठप
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी किया ऊंचे क्षेत्रों में हिमखंड का अलर्ट
संवाद न्यूज एजेंसी
कुल्लू। जिले में पांच दिन के भीतर दूसरी बार भारी बर्फबारी हुई है। ऊंचाई वाले गांव बर्फ से लकदक होने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। बाह्य सराज से लेकर अटल टनल रोहतांग तक दो हाईवे के साथ 98 सड़कें बंद हो गई हैं। इनमें कई कुछ सड़कें भूस्खलन के कारण ठप पड़ी हैं।
घाटी के लोग अपने घरों में दुबककर रह गए हैं। सड़कों के साथ पानी-बिजली से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
सबसे अधिक सड़कें मनाली में 33 बंद हैं। बाह्य सराज आनी-निरमंड में 29, बंजार और कुल्लू में 18-18 सड़कें ठप हैं। सर्द मौसम में घाटी के सैकड़ों गांवों में ब्लैक आउट छा गया है। जिले में 1484 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हैं। बिजली बहाल करने में बिजली बोर्ड के कर्मचारी जुटे हैं। शाम तक कई इलाकों मेंं बिजली बहाल होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
12 से 15 घंटे तक हुई बर्फबारी से कई क्षेत्रों का संपर्क उपमंडल के साथ जिला मुख्यालय से कट गया है। इसके अलावा कई गांवों का संपर्क भी एक दूसरे गांव से अलग-थलग हो गया है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कुल्लू व लाहौल-स्पीति और पांगी-किलाड़ के ऊंचे बर्फ वाले इलाकों में हिमखंड गिरने का अलर्ट जारी किया है। हाईवे-305 के साथ मनाली-से दारचा तक हाईवे तीन पर हिमखंड गिरने का खतरा बताया है। बता दें कि भारी बर्फबारी के बाद मौसम खुल गया है। बर्फ पिघलने से हिमखंड टूट जाता है। इससे जानमाल को भारी नुकसान हो सकता है। जिला प्रशासन ने पर्यटकों और आम लोगों को बर्फीले इलाकों की तरफ न जाने की हिदायत दी है।