{"_id":"6947f95c62013fa8530cc666","slug":"annual-function-in-rajyo-school-nahan-news-c-177-1-ssml1028-167516-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: दीक्षा, कार्तिक और वंशिका चुने गए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: दीक्षा, कार्तिक और वंशिका चुने गए सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी
विज्ञापन
राज्यों स्कूल में मेधावी छात्रा को पुरस्कृत करती मुख्यातिथि। संवाद
विज्ञापन
सचित्र--
राज्यों स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। राजकीय उच्च पाठशाला राज्यों में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत पेश किया। मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अंशिका व सहेलियों ने राम आएंगे.., गीत पर नृत्य पेश किया। पारूल, देवांशी, भारती, मानवी आदि ने मेरा देश रंगीला..., गीत पर सुंदर नृत्य पेश किया। छात्राओं ने छोटी सी उमर में न ब्याहों जी, इन बेटियां नू खूब पढ़ाइयों जी.., की सुंदर प्रस्तुति दी। इसके अलावा हिंदी, पहाड़ी, हरियाणवी और दूसरे गीतों पर बच्चों ने मनभावक प्रस्तुति दी।
अंत में मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। इसमें परशुराम सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन और भूतेश्वर सदन को उप-श्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा गया। दीक्षा, कार्तिक और वंशिका ठाकुर को स्कूल का सर्वश्रेष्ठ सदन चुना गया। इस अवसर पर पूजा भगत समेत अभिभावक, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
-- -- संवाद
Trending Videos
राज्यों स्कूल के वार्षिक समारोह में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। राजकीय उच्च पाठशाला राज्यों में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मी देवी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत पेश किया। मुख्य अध्यापक सुरेश कुमार शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया।
इसके बाद विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। अंशिका व सहेलियों ने राम आएंगे.., गीत पर नृत्य पेश किया। पारूल, देवांशी, भारती, मानवी आदि ने मेरा देश रंगीला..., गीत पर सुंदर नृत्य पेश किया। छात्राओं ने छोटी सी उमर में न ब्याहों जी, इन बेटियां नू खूब पढ़ाइयों जी.., की सुंदर प्रस्तुति दी। इसके अलावा हिंदी, पहाड़ी, हरियाणवी और दूसरे गीतों पर बच्चों ने मनभावक प्रस्तुति दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंत में मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया। इसमें परशुराम सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन और भूतेश्वर सदन को उप-श्रेष्ठ सदन के खिताब से नवाजा गया। दीक्षा, कार्तिक और वंशिका ठाकुर को स्कूल का सर्वश्रेष्ठ सदन चुना गया। इस अवसर पर पूजा भगत समेत अभिभावक, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।