{"_id":"6947fbdb270d8314f809524c","slug":"cricket-pratiyogita-in-chandni-nahan-news-c-177-1-ssml1030-167566-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: नघेता की टीम मैच जीतकर सुपर-16 में शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: नघेता की टीम मैच जीतकर सुपर-16 में शामिल
विज्ञापन
चांदनी में चल रही स्व. संजय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगितामें मैच जीत कर नघेता की टीम सुपर-16 म
विज्ञापन
चांंदनी पंचायत में छठी संजय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब(सिरमौर)। गिरिपार क्षेत्र के ग्राम चांदनी नें छठी संजय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता में रविवार को मनोल राजगढ़ तथा नघेता टीम के बीच मैच हुआ। नघेता की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के सुपर-16 में स्थान बना लिया है।
छठी संजय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति और क्लब के प्रधान यशपाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष विक्रांत पुंडीर व नरेश ठाकुर समेत आयोजकों ने बताया कि रविवार को स्व. संजय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चांदनी सीजन-6 प्रतियोगिता में बेहतरीन मैच हुआ। डीएमसीसी मनोल राजगढ़ ने टॉस जीत कर 6 ओवर में 51 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नघेता की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.1 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया है। जीत के साथ ही नघेता क्रिकेट टीम ने प्रतियोगिता के सुपर-16 में स्थान बना लिया है।
संवाद
...
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पांवटा साहिब(सिरमौर)। गिरिपार क्षेत्र के ग्राम चांदनी नें छठी संजय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन चल रहा है। प्रतियोगिता में रविवार को मनोल राजगढ़ तथा नघेता टीम के बीच मैच हुआ। नघेता की टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के सुपर-16 में स्थान बना लिया है।
छठी संजय मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति और क्लब के प्रधान यशपाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष विक्रांत पुंडीर व नरेश ठाकुर समेत आयोजकों ने बताया कि रविवार को स्व. संजय मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट चांदनी सीजन-6 प्रतियोगिता में बेहतरीन मैच हुआ। डीएमसीसी मनोल राजगढ़ ने टॉस जीत कर 6 ओवर में 51 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नघेता की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5.1 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया है। जीत के साथ ही नघेता क्रिकेट टीम ने प्रतियोगिता के सुपर-16 में स्थान बना लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद
...