{"_id":"6947fdf77cc2f701a307cb8c","slug":"polio-sbhiyaan-in-sirmaur-nahan-news-c-177-1-nhn1002-167586-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: सिरमौर जिले में 52,946 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: सिरमौर जिले में 52,946 बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में पोलियो बूथ पर उपायुक्त प्रियंका वर्मा की बेटी को दवा पिलातीं स्वास्थ्य कर्मी।
विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित लक्ष्य का 92 फीसदी किया पूरा
शेष बच्चों को 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/पांवटा साहिब (सिरमौर)। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सिरमौर जिले में 0 से 5 वर्ष के 52,946 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित लक्षय का 92 फीसदी लक्ष्य पूरा किया गया। छूटे बच्चों को अब 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य खंड धगेड़ा में 11,786, राजपुरा में 21,680, पच्छाद में 3,825, संगड़ाह में 6,284, राजगढ़ में 3,703 और शिलाई में 5,663 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। नाहन के कैंट स्कूल में खंड स्तरीय अभियान का शुभारंभ बीएमओ डाॅ. मोनीषा अग्रवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. निसार अहमद और जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. बलजीत नेगी ने किया।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में करीब 56,531 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के सफल संचालन के लिए 534 पोलियो बूथ स्थापित किए गए। 1,776 बूथ टीमों के अतिरिक्त 4 मोबाइल टीमें क्रियाशील रहीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत नेगी ने बताया कि रविवार को 92 फीसदी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। छूटे बच्चों को अगले दो दिनों में विभाग की टीमें घर-घर जाकर दवाई पिलाएंगी।
बाक्स--
राजगढ़। स्वास्थ्य खंड राजगढ़ में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर किया। इस अवसर पर एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने कहा कि दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है और सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को हर बार पोलियो की खुराक जरूर पिलानी चाहिए। प्रभारी नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ डॉ. सिम्मी ने बताया 3,703 बच्चों को रविवार पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा चुकी हैं।
बाक्स
ददाहू में 1,236 नौनिहालों ने पी पोलियो की दवा
ददाहू। पल्स पोलियो अभियान के तहत सिविल अस्पताल ददाहू के अंतर्गत 14 पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे। ददाहू एमसीएच केंद्र की प्रभारी रेखा देवी ने बताया कि जीरो से पांच वर्ष तक के 1,236 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई है। शेष बच्चों को सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।
संवाद
Trending Videos
शेष बच्चों को 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर पिलाई जाएगी दवा
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन/पांवटा साहिब (सिरमौर)। पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को सिरमौर जिले में 0 से 5 वर्ष के 52,946 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से निर्धारित लक्षय का 92 फीसदी लक्ष्य पूरा किया गया। छूटे बच्चों को अब 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।
जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य खंड धगेड़ा में 11,786, राजपुरा में 21,680, पच्छाद में 3,825, संगड़ाह में 6,284, राजगढ़ में 3,703 और शिलाई में 5,663 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई। नाहन के कैंट स्कूल में खंड स्तरीय अभियान का शुभारंभ बीएमओ डाॅ. मोनीषा अग्रवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. निसार अहमद और जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. बलजीत नेगी ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में करीब 56,531 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के सफल संचालन के लिए 534 पोलियो बूथ स्थापित किए गए। 1,776 बूथ टीमों के अतिरिक्त 4 मोबाइल टीमें क्रियाशील रहीं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत नेगी ने बताया कि रविवार को 92 फीसदी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। छूटे बच्चों को अगले दो दिनों में विभाग की टीमें घर-घर जाकर दवाई पिलाएंगी।
बाक्स
राजगढ़। स्वास्थ्य खंड राजगढ़ में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ में बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाकर किया। इस अवसर पर एसडीएम राजकुमार ठाकुर ने कहा कि दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत बरकरार का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है और सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को हर बार पोलियो की खुराक जरूर पिलानी चाहिए। प्रभारी नागरिक चिकित्सालय राजगढ़ डॉ. सिम्मी ने बताया 3,703 बच्चों को रविवार पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जा चुकी हैं।
बाक्स
ददाहू में 1,236 नौनिहालों ने पी पोलियो की दवा
ददाहू। पल्स पोलियो अभियान के तहत सिविल अस्पताल ददाहू के अंतर्गत 14 पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे। ददाहू एमसीएच केंद्र की प्रभारी रेखा देवी ने बताया कि जीरो से पांच वर्ष तक के 1,236 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई है। शेष बच्चों को सोमवार और मंगलवार को घर-घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी।
संवाद

मेडिकल कॉलेज में पोलियो बूथ पर उपायुक्त प्रियंका वर्मा की बेटी को दवा पिलातीं स्वास्थ्य कर्मी।

मेडिकल कॉलेज में पोलियो बूथ पर उपायुक्त प्रियंका वर्मा की बेटी को दवा पिलातीं स्वास्थ्य कर्मी।

मेडिकल कॉलेज में पोलियो बूथ पर उपायुक्त प्रियंका वर्मा की बेटी को दवा पिलातीं स्वास्थ्य कर्मी।