{"_id":"6945416f99dff1085303e2ee","slug":"a-young-man-died-after-being-run-over-by-a-tractor-tyre-another-was-seriously-injured-una-news-c-93-1-una1002-175602-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज,
पुलिस शिकायत के आधार पर कर रही हादसे की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। पुलिस थाना हरोली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। वीरवार रात्रि रात एक ट्रैक्टर चालक ने गलत दिशा में जाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार अनुज पुत्र त्रिलोक चंद निवासी कर्मपुर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल पर सवार रक्षित पुत्र जसबंत राज निवासी गांव कर्मपुर, डाकघर पालकवाह, तहसील हरोली, जिला ऊना गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अरुण पुत्र सतपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर चार, गांव कर्मपुर, डाकघर पालकवाह, तहसील हरोली, जिला ऊना की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर कर्मपुर की ओर जा रहा था। जब वे पालकवाह के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल नंबर एचपी-20सी-3583, जिस पर दो लोग सवार थे, पालकवाह से हरोली की ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान हरोली की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर नंबर एचपी-72डी-5479 के चालक सुरेंद्र कुमार पुत्र बलराज सिंह निवासी वार्ड नंबर दो, गांव व डाकघर जनकौर, तहसील व जिला ऊना ने ट्रैक्टर को गलत दिशा और लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद अनुज ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया, जबकि रक्षित को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल हरोली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। वहीं रक्षित को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।
Trending Videos
पुलिस शिकायत के आधार पर कर रही हादसे की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। पुलिस थाना हरोली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। वीरवार रात्रि रात एक ट्रैक्टर चालक ने गलत दिशा में जाकर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार अनुज पुत्र त्रिलोक चंद निवासी कर्मपुर ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मोटरसाइकिल पर सवार रक्षित पुत्र जसबंत राज निवासी गांव कर्मपुर, डाकघर पालकवाह, तहसील हरोली, जिला ऊना गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने अरुण पुत्र सतपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर चार, गांव कर्मपुर, डाकघर पालकवाह, तहसील हरोली, जिला ऊना की शिकायत पर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच तेज कर दी है।
पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल पर कर्मपुर की ओर जा रहा था। जब वे पालकवाह के पास पहुंचे तो मोटरसाइकिल नंबर एचपी-20सी-3583, जिस पर दो लोग सवार थे, पालकवाह से हरोली की ओर मुड़ रहे थे। इसी दौरान हरोली की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर नंबर एचपी-72डी-5479 के चालक सुरेंद्र कुमार पुत्र बलराज सिंह निवासी वार्ड नंबर दो, गांव व डाकघर जनकौर, तहसील व जिला ऊना ने ट्रैक्टर को गलत दिशा और लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर के बाद अनुज ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गया, जबकि रक्षित को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल हरोली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने अनुज को मृत घोषित कर दिया। वहीं रक्षित को प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया, जहां उसका उपचार जारी है। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है तथा मामले की जांच जारी है।