{"_id":"6945501807a233a2cb0de168","slug":"medical-store-owners-house-raided-2330-banned-capsules-cash-worth-rs-2434-lakh-recovered-una-news-c-93-1-una1002-175625-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर छापा, 2330 प्रतिबंधित कैप्सूल, 24.34 लाख की नकदी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर छापा, 2330 प्रतिबंधित कैप्सूल, 24.34 लाख की नकदी बरामद
विज्ञापन
विज्ञापन
लकड़ी की अलमारी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल मिले
पुलिस को घर से अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की मिली थी पुख्ता सूचना
ऊना पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की तेज
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊना पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को अंब के नैहरियां रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर मारे गए छापे के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के 2330 कैप्सूल बरामद किए हैं। इसके अलावा मौके से 24 लाख 34 हजार 430 रुपये की नकदी भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे थाना प्रभारी अंब रूप सिंह ठाकुर और ड्रग इंस्पेक्टर रजत शर्मा की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने मेडिकल स्टोर मालिक के घर पर दबिश दी।
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर से अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। तलाशी के दौरान एक लकड़ी की अलमारी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। गिनती करने पर कुल 2330 कैप्सूल पाए गए। इसके साथ ही 24 लाख 34 हजार 430 रुपये नकद भी बरामद हुए, जिन्हें नशीली दवाओं की अवैध बिक्री से अर्जित माना जा रहा है।
इस कार्रवाई की सूचना फैलते ही पूरे अंब क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम देर शाम तक आरोपी के घर पर बारीकी से जांच-पड़ताल और साक्ष्य जुटाने में जुटी रही।
एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि 35 वर्षीय आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और प्रतिबंधित दवाएं कहां से लाई गई थीं।
Trending Videos
पुलिस को घर से अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की मिली थी पुख्ता सूचना
ऊना पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की तेज
संवाद न्यूज एजेंसी
अंब (ऊना)। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊना पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को अंब के नैहरियां रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर संचालक के घर पर मारे गए छापे के दौरान पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के 2330 कैप्सूल बरामद किए हैं। इसके अलावा मौके से 24 लाख 34 हजार 430 रुपये की नकदी भी जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे थाना प्रभारी अंब रूप सिंह ठाकुर और ड्रग इंस्पेक्टर रजत शर्मा की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने मेडिकल स्टोर मालिक के घर पर दबिश दी।
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर से अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। तलाशी के दौरान एक लकड़ी की अलमारी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। गिनती करने पर कुल 2330 कैप्सूल पाए गए। इसके साथ ही 24 लाख 34 हजार 430 रुपये नकद भी बरामद हुए, जिन्हें नशीली दवाओं की अवैध बिक्री से अर्जित माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कार्रवाई की सूचना फैलते ही पूरे अंब क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम देर शाम तक आरोपी के घर पर बारीकी से जांच-पड़ताल और साक्ष्य जुटाने में जुटी रही।
एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि 35 वर्षीय आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी और प्रतिबंधित दवाएं कहां से लाई गई थीं।