{"_id":"6945393553c11d3fd20d27f1","slug":"the-condition-of-the-pulleys-was-bad-one-parapet-fell-the-other-started-cracking-una-news-c-93-1-ssml1047-175555-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: पुली की हालत खराब, एक पैरापिट गिरा, दूसरा दरकने लगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: पुली की हालत खराब, एक पैरापिट गिरा, दूसरा दरकने लगा
विज्ञापन
विज्ञापन
हादसे का खतरा, प्रतिदिन पुली से गुजरते हैं छोटे बच्चे
ग्राउंड रिपोर्ट
प्रशासन कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार
लोगों ने विभाग से जल्द पैरापिट की मरम्मत करने की उठाई मांग
राकेश राणा
बंगाणा (ऊना)। क्षेत्र के तलमेहड़ा–रौनखर बही सड़क को जोड़ने वाली पुली पर सड़क के दोनों ओर लगाए गए पैरापिट गिरने के कगार पर हैं। पुली के नीचे गहरा पानी होने के कारण यहां हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। इस मार्ग से स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चे भी गुजरते हैं और कई बार वे पुली पर रुककर नीचे बहते पानी को निहारते नजर आते हैं। हालांकि, आसपास के दुकानदार बच्चों को वहां से हटा देते हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पुली के एक ओर लगाया गया पैरापिट पूरी तरह टूट चुका है, जबकि दूसरी ओर का पैरापिट भी बेहद जर्जर अवस्था में है और कभी भी गिर सकता है। यदि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो यहां कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
इस संबंध में पूर्व उपप्रधान अशोक ठाकुर ने बताया कि जब भी वे इस मार्ग से वाहन लेकर गुजरते हैं तो अक्सर बच्चे या बुजुर्ग पुली पर चलते हुए मिल जाते हैं। ऐसे में उन्हें वाहन रोककर पहले उनके सुरक्षित निकलने का इंतजार करना पड़ता है।
प्रतिदिन बच्चों को स्कूल छोड़ने और छुट्टी के समय सुरक्षित वापस लाने के लिए स्वयं वहां जाना पड़ता है। पुली के दोनों ओर नीचे गिरने का खतरा बना रहता है। -अनु रायजादा
उनकी दुकान पुली से कुछ दूरी पर है। जब भी स्कूली बच्चे वहां से गुजरते हैं तो उनका पूरा ध्यान बच्चों की सुरक्षा पर रहता है और कई बार उन्हें डांटकर वहां से हटाना पड़ता है। -दुकानदार ओम प्रकाश
पुली के दोनों ओर लगे पैरापिट पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और कभी भी गिर सकते हैं। सरकार, संबंधित विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की जाती है। -सोनिया राणा
Trending Videos
ग्राउंड रिपोर्ट
प्रशासन कर रहा किसी बड़े हादसे का इंतजार
लोगों ने विभाग से जल्द पैरापिट की मरम्मत करने की उठाई मांग
राकेश राणा
बंगाणा (ऊना)। क्षेत्र के तलमेहड़ा–रौनखर बही सड़क को जोड़ने वाली पुली पर सड़क के दोनों ओर लगाए गए पैरापिट गिरने के कगार पर हैं। पुली के नीचे गहरा पानी होने के कारण यहां हमेशा हादसे का खतरा बना रहता है। इस मार्ग से स्कूल आने-जाने वाले छोटे बच्चे भी गुजरते हैं और कई बार वे पुली पर रुककर नीचे बहते पानी को निहारते नजर आते हैं। हालांकि, आसपास के दुकानदार बच्चों को वहां से हटा देते हैं, लेकिन खतरा टला नहीं है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पुली के एक ओर लगाया गया पैरापिट पूरी तरह टूट चुका है, जबकि दूसरी ओर का पैरापिट भी बेहद जर्जर अवस्था में है और कभी भी गिर सकता है। यदि समय रहते इसकी मरम्मत नहीं की गई तो यहां कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में पूर्व उपप्रधान अशोक ठाकुर ने बताया कि जब भी वे इस मार्ग से वाहन लेकर गुजरते हैं तो अक्सर बच्चे या बुजुर्ग पुली पर चलते हुए मिल जाते हैं। ऐसे में उन्हें वाहन रोककर पहले उनके सुरक्षित निकलने का इंतजार करना पड़ता है।
प्रतिदिन बच्चों को स्कूल छोड़ने और छुट्टी के समय सुरक्षित वापस लाने के लिए स्वयं वहां जाना पड़ता है। पुली के दोनों ओर नीचे गिरने का खतरा बना रहता है। -अनु रायजादा
उनकी दुकान पुली से कुछ दूरी पर है। जब भी स्कूली बच्चे वहां से गुजरते हैं तो उनका पूरा ध्यान बच्चों की सुरक्षा पर रहता है और कई बार उन्हें डांटकर वहां से हटाना पड़ता है। -दुकानदार ओम प्रकाश
पुली के दोनों ओर लगे पैरापिट पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और कभी भी गिर सकते हैं। सरकार, संबंधित विभाग और पंचायत प्रतिनिधियों से इस समस्या का शीघ्र समाधान करवाने की मांग की जाती है। -सोनिया राणा