सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Srinagar News ›   Three Jaish-e-Mohammed terrorists arrested for killing cab driver, pistol and car recovered

Jammu Kashmir: कैब ड्राइवर की हत्या में जैश-ए-मोहम्मद का कनेक्शन, पिस्टल और कार बरामद; तीन आतंकी गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 03 Sep 2025 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार

मोहाली पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने कैब ड्राइवर अनिल कुमार की गोली मारकर हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया था। आरोपियों के पास से पिस्टल और चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है।

Three Jaish-e-Mohammed terrorists arrested for killing cab driver, pistol and car recovered
सुरक्षाबल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मोहाली की सीआईए टीम ने जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम ) से संबंधित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए जम्मू-कश्मीर के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने नयागांव निवासी कैब ड्राइवर अनिल कुमार को अगवा कर उसकी हत्या कर दी थी और शव को मोहाली के गांव कंडाला में फेंककर फरार हो गए थे।

loader
Trending Videos


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिल बशीर (19) निवासी हंदवाड़ा लंगेट कुपवाड़ा, मुनीश सिंह उर्फ अंश (22) निवासी गांव कोटली डोडा और एजाज अहमद खान उर्फ वसीम (22) निवासी गांव मंजपुरा कलामाबाद के रूप में हुई है। पहले नयागांव थाना पुलिस ने कैब चालक अनिल के लापता होने का मामला दर्ज किया था लेकिन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या, षडयंत्र व आर्म्स एक्ट की धारा जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार और वारदात में इस्तेमाल .32 बोर की देसी पिस्टल बरामद की है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


कैब चालक के लापता होने के बाद बदमाशों तक पहुंची पुलिस 
अनिल कुमार की पत्नी सुधा देवी ने नयागांव पुलिस को शिकायत दी थी कि उनका पति टैक्सी चलाता है और रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे खरड़ से रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ के लिए निकला था। बाद में उसने पति को कई बार फोन किया लेकिन दोनों मोबाइल बंद मिले।

नयागांव जिला मोहाली निवासी कैब ड्राइवर अनिल कुमार के अगवा और हत्या की प्रारंभिक जांच में पता चला कि खरड़ से कैब किराए पर लेने वाले तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी कार छीन ली थी। इस सूचना पर तुरंत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

यूएपीए व आर्म्स एक्ट के मामले में थे वांछित 
आरोपी साहिल बशीर जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा थाना कलामाबाद में दर्ज यूएपीए और आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित था। पूछताछ में सामने आया कि साहिल बशीर के भाई सज्जाद अहमद शाह को पहले ही जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हथियार और सामग्री के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है।

दोनों की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओजी डब्ल्यूज) के रूप में हुई है। ऑपरेशन की जानकारी देते हुए डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर ने बताया कि शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी सिटी श्रीवेनेला, एसपी इन्वेस्टिगेशन सौरव जिंदल और डीएसपी सिटी-1 पृथ्वी सिंह चहल की निगरानी में मोहाली पुलिस की कई टीमें गठित की गईं। सीआईए स्टाफ इंचार्ज हरमिंदर सिंह और थाना नयागांव एसएचओ सतनाम सिंह की अगुवाई में पुलिस टीमों ने तकनीकी और मानवीय संसाधनों का उपयोग करते हुए आरोपियों को बस स्टैंड बटाला और गुरदासपुर क्षेत्रों से गिरफ्तार किया। 

अनिल की गोली मारकर की थी हत्या 
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि झगड़े के बाद उन्होंने ड्राइवर को गोली मार दी और शव को मोहाली में फेंक दिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने खरड़ से चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन जाने के बहाने कैब बुक की थी। पहले उन्होंने ड्राइवर अनिल कुमार को फेज 3बी2 मोहाली होते हुए एयरपोर्ट रोड जाने को कहा।

जब वह उन्हें गांव कंडाला ले गया तो उन्होंने उसे कार से उतारा और गोली मार दी और कार व सामान लेकर फरार हो गए। एसएसपी हरमन हंस ने बताया कि आरोपियों के खुलासे पर पुलिस टीमों ने मृतक अनिल कुमार का शव कंडाला के खेतों से बरामद कर लिया है। शव के पास से तीन गोलियों के खोल भी बरामद हुए है। तीन दिन से शव खेतों में पड़ा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed