सब्सक्राइब करें

इंटरनेशनल ट्रेड फेयर: राष्ट्रपति बोलीं- भारत तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने को संकल्पित, यूपी को निभानी अहम भूमिका

अमर उजाला नेटवर्क, नोएडा Published by: आकाश दुबे Updated Thu, 21 Sep 2023 08:08 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Up International Trade Show Live: इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी के पहले अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी शुरुआत की। पांच दिनी व्यापार मेले में दो हजार से अधिक उत्पादक और 300 ब्रांड भाग ले रहे हैं। इसमें 22 से 25 सितंबर तक आम जनता को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि मेले में 60 देशों समेत करीब दो से ढाई लाख लोग पहुंचेंगे। यहां पढ़िए कार्यक्रम से जुड़ा पल-पल का अपडेट...

Up International Trade Show Live Updates Today President Murmu Will Inaugurate in Greater Noida CM Yogi News
उत्पादों को देखते सीएम योगी और राष्ट्रपति - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

07:50 PM, 21-Sep-2023

किस हॉल में क्या होगा

हॉल 12: रिन्यूएबल सोलर एनर्जी, ऑटोमोबाइल, एनर्जी, लॉजिस्टिक, टेक्सटाइल्स, पैकेजिंग, शुगर उद्योगों के स्टॉल
हॉल 14: टाउन ऑफ एक्सपोर्ट एक्सीलेंस, एक्सपोर्ट्स
हॉल 15: एमएसएमई, मैन्यूफैक्चर्स, गारमेंट्स, हेडलूम, हैंडीक्रॉफ्ट एंड टेक्सटाइल्स
07:39 PM, 21-Sep-2023

किस हॉल में क्या होगा

हॉल 7: नोएडा प्राधिकरण, टूरिज्म, पर्यावरण, वन विभाग के स्टॉल
हॉल 8: शिक्षा, स्वच्छ भारत मिशन, स्किल डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर
हॉल 9: ओडीओपी के स्टॉल
हॉल 10: न्यू स्मॉल वेंचर्स वोमेन एंड बुडिंग इंटरप्राइजेज, टॉय, जीआई प्रोडेक्ट
हॉल 11: कृषि, फूड प्रोसेसिंग, उद्यान, मंडी एंड अग्री एक्सपोर्ट के स्टॉल
07:15 PM, 21-Sep-2023
किस हॉल में क्या होगा
हॉल 1: इंवेस्टर्स यूपी, बिग कारपोरेट्स, यूपीसीडा
हॉल 2: यूपी एट ए ग्लांस
हॉल 3: ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण का स्टॉल
हॉल 5: स्टार्टअप, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉल
06:26 PM, 21-Sep-2023

भारत जल्द ही तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए संकल्पित

उत्तर प्रदेश के पहले इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए संकल्पित हैं... इस संकल्प को प्राप्त करने के लिए, यूपी को अहम भूमिका निभानी है। यूपी ने अपनी अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का संकल्प लिया है।
 
06:21 PM, 21-Sep-2023

गेट नंबर एक और तीन से मिलेगा प्रवेश

आयोजकों ने बताया कि इंडिया एक्सपो मार्ट के गेट नंबर एक और तीन से लोगों को मेले में प्रवेश मिलेगा। लोगों को अपने वाहन पार्किंग में खड़े करने होंगे। उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले की वेबसाइट पर जाकर पार्किंग पास डाउनलोड कर सकते है। वाहन खड़ा करने के बाद पैदल या शटल बस सेवा से गेट नंबर एक और तीन पर पहुंचना होगा।
05:59 PM, 21-Sep-2023

यहां पार्किंग की निशुल्क सुविधा होगी

शहर के मुख्य होटल से भी पिकअप एंड ड्राप की सुविधा मिलेगी। उधर नॉलेज पार्क के बड़े गोल चक्कर में पार्किंग की निशुल्क सुविधा होगी। वहां से भी लोगों को शटल बस सेवा मिलेगी। यहां 16 शीटर आठ ट्रेवलर चलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
05:57 PM, 21-Sep-2023
मेट्रो स्टेशन से मिलेगी शटल बस सेवा
आयोजकों ने बताया कि मेले में आने वाले लोगों के लिए निशुल्क शटल बस सेवा होगी। नोएडा के बॉटेनिकल गार्डन और ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन से शटल बस सेवा होगी। यहां हर 30 से 40 मिनट में शटल बस सेवा लाने और वापस छोड़ेंगी।
05:45 PM, 21-Sep-2023

विभिन्न जिलों के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद

मेले में आने वाले लोगों को यूपी के विभिन्न जिलों के स्वादिष्ट व्यंजन का स्वाद भी मिलेगा। हॉल नंबर 15 के बाहर खाने के स्टाल होंगे। जहां पर बृज की गली, अवध का जायका समेत अन्य जगह के लजीज खाना खाने को मिलेगा।
05:22 PM, 21-Sep-2023

70 देशों की सहभागिता नए भारत के नए यूपी को प्रस्तुत करती है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "इसमें 2,000 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं और करीब 70 देशों की सहभागिता इस अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो के सामने नए भारत के नए उत्तर प्रदेश को प्रस्तुत करती है।"
05:17 PM, 21-Sep-2023

यूपी ने बिमारू राज्य से उभरकर समृद्ध राज्य बनने की ओर बढ़ाए कदम: सीएम योगी

पहले उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "यह उत्तर प्रदेश का पहला ट्रेड शो है... उत्तर प्रदेश ने पिछले 6 वर्षों में एक बिमारू राज्य से उभरकर आज देश की अर्थव्यवस्था के एक समृद्ध राज्य की ओर कदम बढ़ाया है और उसको प्रदर्शन करने का अवसर अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो हमारे सामने है..."
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed