सब्सक्राइब करें

UP Budget Session Live: आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं ये लोग, सीएम बोले- समाजवादियों का चरित्र दोहरा

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Tue, 18 Feb 2025 01:03 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

UP Vidhan Sabha Budget Session Live Update: यूपी विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू गया। यह बजट सत्र पांच मार्च तक चलेगा। इसकी शुरुआत राज्पाल के अभिभाषण से हुई। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी दलों के साथ हुई बैठक में सभी से सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर स्वस्थ और सकारात्मक चर्चा हो। 

Up Budget Session 2025 Live Up budget Vidhan Sabha Satra Cm Yogi Bjp Samajwadi Party Protest News In Hindi
सदन में बोलते सीएम योगी - फोटो : ANI
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

12:49 PM, 18-Feb-2025
सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 
12:41 PM, 18-Feb-2025

आमजन के बच्चों को मौलवी बनाना चाहते विपक्ष के लोग

सीएम ने कहा कि ये लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाना चाहते हैं। आमजन के बच्चों को कहते हैं, उर्दू पढ़िए। ये उनके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं। 
12:40 PM, 18-Feb-2025

विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए

सीएम ने कहा कि विपक्ष हर अच्छे काम का विरोध करता है। विपक्ष को समाज के सामने एक्सपोज कराना चाहिए। 
12:39 PM, 18-Feb-2025

विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया

सदन में सीएम बोले रहे हैं। सीएम ने कहा कि भाषा की लड़ाई चल रही है। विपक्ष ने क्षेत्रीय भाषाओं का अपमान किया। हमारी सरकार भोजपुरी के लिए बोर्ड बना रही है। अवधी के लिए बोर्ड बना रही है। 
12:32 PM, 18-Feb-2025

सदन की कार्यवाही पुनः शुरू

वंदे मातरम गीत के गायन के साथ सदन की कार्यवाही पुनः शुरू की गई। 
12:27 PM, 18-Feb-2025

रोजगार नहीं दे पा रही सरकार- अतुल प्रधान

रोजगार नहीं दे पा रही सरकार- अतुल प्रधान - फोटो : ANI
समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर खुद को जंजीरों में बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। इसलिए, लोग डंकी रूट से विदेश जा रहे हैं। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि आने वाले समय में किसी भारतीय प्रवासी को हथकड़ियों में निर्वासित न किया जाए। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
12:24 PM, 18-Feb-2025

राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं- माता प्रसाद पांडे

राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं- माता प्रसाद पांडे - फोटो : ANI
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि उनके अभिभाषण में जो पढ़ा जा रहा था, समाजवादी पार्टी ने उसका विरोध किया। क्योंकि, उसमें झूठे आंकड़े दिए गए थे। मांग हो रही थी कि महाकुंभ की भगदड़ में जो मौतें हो रही हैं, उसके सही आंकड़ों को बताया जाए। राज्यपाल आधा भाषण छोड़कर चली गईं। हमें लगता है कि वे महाकुंभ में हुई घटनाओं से दुखी थीं, इसलिए उन्होंने पूरे भाषण को पढ़ा ही नहीं। 
 
12:22 PM, 18-Feb-2025

विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना- केशव प्रसाद मौर्य

विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना- केशव प्रसाद मौर्य - फोटो : ANI
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि विपक्ष का आचरण गैर-जिम्मेदाराना है। राज्यपाल के अभिभाषण के माध्यम से प्रदेश में जो सरकार काम कर रही है, उसकी जानकारी दी जाती है। समाजवादी पार्टी का आचरण सदा ऐसा ही रहा है कि वे महामहिम राज्यपाल का आदर करने के बजाय हल्लाबोल करते हैं। समाजवादी पार्टी ने यह दिखा दिया कि वे एक जिम्मेदार राजनीतिक दल कम और अराजकता फैलाने वाला दल ज्यादा है।
 
12:20 PM, 18-Feb-2025

हर बात में नेगेटिव सोचता है विपक्ष-मंत्री सुरेश कुमार खन्ना

हर बात में नेगेटिव सोचता है विपक्ष-मंत्री सुरेश कुमार खन्ना - फोटो : ANI
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विपक्ष का बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। इनका काम विरोध करना है, ये हर बात में नेगेटिव सोचते हैं। 
 
12:17 PM, 18-Feb-2025

विपक्ष पास कोई मुद्दा ही नहीं-मंत्री दयाशंकर सिंह

मंत्री दयाशंकर सिंह ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान विपक्ष के विरोध पर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्ष के लिए सदन एक अवसर होता है। सदन में वे अपनी बातों को उठा सकते हैं, लेकिन विपक्ष पास कोई मुद्दा ही नहीं है। इसलिए, वे जो हो रहा है, उसका विरोध कर रहे हैं।
   
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed