Nepal PM Ujjain Visit Live: पत्नी की सलामती के लिए महाकाल के दर पर PM प्रचंड, 100 रुद्राक्ष और 51 हजार किए दान
Nepal PM Ujjain Visit Live: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर हैं। वह ई-कार्ट से महाकाल लोक का भ्रमण करने के बाद महाकाल मंदिर पहुंचे हैं, जहां पत्नी के स्वास्थ्य लाभ की कामना के लिए उन्होंने पूजा कराई।


लाइव अपडेट
बिना जलपान किए ही निकल गए PM

कचरे के पहाड़ की जगह बने गार्डन में पीएम करेंगे जलपान

Pm के आगमन के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड को सजाया


नेपाल के पीएम प्रचंड महाकाल महालोक की सैर करने के बाद बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अपनी बीमार पत्नी के लिए गर्भगृह में बाबा महाकाल की विशेष पूजा कराई है। उनके साथ उनकी बेटी गंगा दहल भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद हैं। बाबा के पूजन के समय मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी पीएम प्रचंड के साथ दिखाई दिए। शासकीय पुजारी पंडित घनश्याम शर्मा ने नेपाल के पीएम से पूजन करवाया। नेपाल के प्रधानमंत्री ने भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर नेपाल से लाए 100 रुद्राक्ष एवं 51 हजार रुपये नगद भेंट स्वरूप चढ़ाएं।
Nepal PM Ujjain Visit Live: पत्नी की सलामती के लिए महाकाल के दर पर PM प्रचंड, 100 रुद्राक्ष और 51 हजार किए दानhttps://t.co/AmK1M650r8 pic.twitter.com/4SWFukA2MX
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) June 2, 2023

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने उनका स्वागत किया।
ई-कार्ट से महाकाल महालोक का किया भ्रमण
नेपाल के पीएम प्रचंड फिलहाल ई-कार्ट से महाकाल महालोक का अवलोकन कर रहे हैं। पीएम मोदी के आगमन के दौरान जिस तरह से खास तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, ठीक उसी तरह नेपाल के पीएम के लिए भी व्यवस्थाएं की गईं हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के चाक-चौबंध इंतजाम हैं, जिसकी जहां ड्यूटी है वह पुलिसकर्मी वहीं तैनात है। किसी को भी बिना अनुमति के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पीएम प्रचंड महाकाल लोक के भ्रमण के बाद बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि पीएम प्रचंड बाबा महाकाल के दर पर पत्नी के स्वास्थ्य लाभ की कामना लेकर आये हैं। वह महाकाल मंदिर में अपनी पत्नी के नाम से पूजा अर्चना करेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन के दौरे पर हैं। वह इंदौर से सड़क मार्ग से होते हुए उज्जैन पहुंच गए हैं। उनका काफिला महामृत्युंजय द्वार से प्रवेश कर हरीफाटक मार्ग की ओर आगे बढ़ गया है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल नेपाल के पीएम की अगवानी करेंगे, फिर वह राज्यपाल के साथ महाकाल लोक का भ्रमण करेंगे और इसके बाद बाबा महाकाल की पूजा करेंगे। नेपाल के पीएम के दौरे के चलते उज्जैन शहर और महाकाल मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं, सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
भारत के सबसे स्वच्छ शहर एवं देवी अहिल्या की पवित्र नगरी इंदौर में नेपाल के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री पुष्पकमल दाहाल 'प्रचण्ड' जी का हृदय से स्वागत करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 2, 2023
नेपाल और भारत ना सिर्फ प्राचीन राष्ट्र हैं, बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता और संस्कार भी हमेशा से एक ही रहे हैं।… pic.twitter.com/1tkB5Oy0i4

नेपाल के प्रधानमंत्री के भाषांतरण की सेवा प्रदान करने का काम इंदौर की कंपनी को सौंपा गया है। इंदौर की वर्ड डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भाषांतरण का काम करेगी। ये कंपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है और काफी ज्यादा सक्रीय भी है। अब तक वर्ड डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने कई बड़े इवेंट में भाषांतरण की सेवा प्रदान की है। कंपनी को इंग्लैंड में चेंज मेकर कंपनी के नाम से जाना जाता है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर में कुछ वक्त रुकने के बाद उज्जैन के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में वह बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल मंगूभाई पटेल उनका स्वागत करेंगे। वे यहां पहुंचकर महाकाल महालोक का दीदार करेंगे और फिर महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा अर्चना करेंगे।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के साथ गंगा दहल, नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रकाश सोद, वित्त मंत्री डॉ. प्रकाश शरन महत, ऊर्जा जल संसाधन मंत्री शक्ति बहादुर बासनेत, भौतिक व परिवहन मंत्री प्रकाश ज्वाला, वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री रमेश रिजल, प्रधानमंत्री के सलाहकार हरिबोल प्रसाद, मुख्य सचिव शंकरदास बैरागी और नेपाल के विदेश सचिव भरतराज पौड्याल भी इंदौर आये हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड इंदौर पहुंच गए हैं, जहां से उज्जैन के लिए रवाना होंगे। इंदौर एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आगवानी की। इसके बाद वे एयरपोर्ट परिसर से पैदल ही बाहर निकले। निमाड़ के कलाकारों ने उनके सामने पारंपरिक गणगौर नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानमंत्री पुष्प कमल ‘प्रचंड’ का इंदौर में बसे नेपाली समाज ने भी स्वागत किया। उन्हें एयरपोर्ट पर देख प्रधानमंत्री 'प्रचंड' उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने उनका फूलों से स्वागत किया, तो किसी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधानमंत्री ने भी उन्हें निराश नहीं किया और हाथ मिलाकर अभिवादन किया।
सीएम बोले- सांस्कृतिक रूप से भारत-नेपाल एक जैसे
वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि भारत और नेपाल अत्यंत प्राचीन राष्ट्र हैं। भारत और नेपाल भले ही दो शरीर हों पर सांस्कृतिक रूप से वे एक हैं। दोनों का सांस्कृतिक वैभव और संस्कार एक जैसे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होंगे।