09:52 AM, 02-Sep-2024
सहारनपुर में दून हाईवे पर डिवाइडर से टकरा बुलेट सवार की मौत
सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात बुलेट बाइक सवार युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जनपद के रुड़की गंग नहर कोतवाली की हाइडल कॉलोनी निवासी कृष्ण चंद्र भट्ट (36) पुत्र चंद्र बल्लभ भट्ट अपने एक साथी के साथ देर रात देहरादून से रुड़की जा रहा था।
बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में जैसे ही यह लोग गणेशपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कृष्ण चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी सुरक्षित रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने कृष्ण चंद को फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर रात ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
09:50 AM, 02-Sep-2024
बिजनाैर में झलरा रेलवे क्रॉसिंग पर मिला गुलदार का शव
उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में गजरौला शिव में सोमवार सवेरे बिजनौर-नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर झलरा क्रॉसिंग पर एक गुलदार का शव पड़ा मिला। जैसे ही गुलदार के शव पड़े होने की सूचना मिली ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । उधर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गुलदार के शरीर पर चोट के निशान है। प्रथम दृष्टि वन विभाग गुलदार की मौत दुर्घटना में होना मान रहा है।
09:40 AM, 02-Sep-2024
West UP News Live: बागपत में थाने में रखे पटाखों में विस्फोट, गिरी दीवार, बिजनाैर में गुलदार का शव मिला
बागपत जनपद के बालैनी थाने मे कमरे मे रखे हुए पटाखो मे देर रात्रि जोरदार ब्लास्ट होने से अफरातफरी मच गई। बताया गया कि ब्लास्ट होने से थाने का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। ब्लास्ट होते ही थाने मे मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई। जांच पड़ताल में कमरे मे शाॅर्ट शर्किट होने से पटाखों में विस्फोट होना बताया जा रहा है।