सब्सक्राइब करें

West UP News Live: बागपत में थाने में रखे पटाखों में विस्फोट, गिरी दीवार, बिजनाैर में गुलदार का शव मिला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Mon, 02 Sep 2024 09:55 AM IST
विज्ञापन
खास बातें

उत्तर प्रदेश के बागपत में रविवार रात्रि एक बड़ा हादसा हो गया गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। यहां बालैनी थाने में रखे पटाखों में जोरदार धमाके के साथ विस्फोट हो गया। इससे थाने का एक हिस्सा गिर गया। वहीं बिजनाैर में गुलदार का शव मिला है। सहारनपुर में बुलट सवार दिन निकलते ही हादसे का शिकार हो गया।

West UP News Live: Fireworks kept in the police station exploded with a loud bang in Baghpat, a young man died
हादसे के बाद गिरी दीवार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

09:52 AM, 02-Sep-2024

सहारनपुर में दून हाईवे पर डिवाइडर से टकरा बुलेट सवार की मौत

सहारनपुर जनपद के छुटमलपुर में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात बुलेट बाइक सवार युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जनपद के रुड़की गंग नहर कोतवाली की हाइडल कॉलोनी निवासी कृष्ण चंद्र भट्ट (36) पुत्र चंद्र बल्लभ भट्ट अपने एक साथी के साथ देर रात देहरादून से रुड़की जा रहा था।

बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में जैसे ही यह लोग गणेशपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कृष्ण चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी सुरक्षित रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने कृष्ण चंद को फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर रात ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
09:50 AM, 02-Sep-2024

बिजनाैर में झलरा रेलवे क्रॉसिंग पर मिला गुलदार का शव 

उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में गजरौला शिव में सोमवार सवेरे बिजनौर-नजीबाबाद नेशनल हाईवे पर झलरा क्रॉसिंग पर एक गुलदार का शव पड़ा मिला। जैसे ही गुलदार के शव पड़े होने की सूचना मिली ग्रामीण मौके पर पहुंच गए । उधर सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गुलदार के शरीर पर चोट के निशान है। प्रथम दृष्टि वन विभाग गुलदार की मौत दुर्घटना में होना मान रहा है।
09:40 AM, 02-Sep-2024

West UP News Live: बागपत में थाने में रखे पटाखों में विस्फोट, गिरी दीवार, बिजनाैर में गुलदार का शव मिला

बागपत जनपद के बालैनी थाने मे कमरे मे रखे हुए पटाखो मे देर रात्रि जोरदार ब्लास्ट होने से अफरातफरी मच गई। बताया गया कि ब्लास्ट होने से थाने का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। ब्लास्ट होते ही थाने मे मौजूद पुलिसकर्मियों  ने भागकर अपनी जान बचाई। जांच पड़ताल में कमरे मे शाॅर्ट शर्किट होने से पटाखों में विस्फोट होना बताया जा रहा है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed