05:11 PM, 26-Jan-2024
बिजनौर में ट्रक पलटा, ड्राइवर और चालक को लगी मामूली चोट
बिजनौर में बीती रात धामपुर-गजरौला राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सामने से आ रहे ट्रक के पीछे से अचानक सामने आई कार बचाने के चक्कर में सामान से लदा हुआ ट्रक पलट गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
बृहस्पतिवार की रात ट्रक ड्राइवर ओमपाल निवासी पुट्ठा हुसैनपुर, तहसील पिलखुआ, जनपद हापुड़ अपने ट्रक में शेरकोट से परचून का सामान भरकर रेवाड़ी (हरियाणा) जा रहा था। उसका ट्रक जब नींदडू से आगे शेखपुरा के सामने धामपुर-गजरौला राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर बने गेट के मोड़ पर पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक के पीछे से अचानक कार सामने आ गई। कार को बचाने के लिए जैसे ही ओमपाल ने अपना ट्रक सड़क से नीचे उतारा तो वह अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं, ट्रक में भरा परचून का सामान नीचे बिखर गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। केवल ट्रक मालिक एवं चालक ओमपाल के सिर में मामूली चोट आई है।
03:32 PM, 26-Jan-2024
ईको कार और बस में भिड़ंत, छह लोग घायल
मेरठ में किठौर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेरठ-गढ़ मार्ग पर कस्बा किठौर में एक ईको कार व बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे मे पांच महिला समेत छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
11:49 AM, 26-Jan-2024
भाजपा के पूर्व विधायक का निधन
मुजफ्फरनगर में पूर्व विधायक सुरेश संगल का निधन हो गया। उन्होंने बृहस्पतिवार रात्रि में 12:30 बजे अंतिम सांस ली। वह 86 साल के थे। मुजफ्फरनगर शहर विधानसभा सीट से भाजपा से 1991 और 1993 में विधायक रहे। सुरेश संगल डीएवी कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं। आज दोपहर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन से भाजपा और संघ परिवार में शोक की लहर है।
10:14 AM, 26-Jan-2024
West UP News Live: पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में फहराया गया तिरंगा, ईको कार और बस में भिड़ंत, छह लोग घायल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के सभी जिलों में शुक्रवार सुबह तिरंगा फहराया गया। पूरे वेस्ट यूपी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां सहारनपुर में घने कोहरे के बीच डीएम ने झंडारोहण किया तो वहीं बिजनौर में पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की परेड की गई।