{"_id":"6289ea547806ff109e2dd83c","slug":"a-dcm-and-container-clashed-on-lucknow-gorakhpur-highway-in-ayodhya","type":"story","status":"publish","title_hn":"अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: पीछे से कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार डीसीएम, दोनों के बीच फंस गया चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: पीछे से कंटेनर में घुसी तेज रफ्तार डीसीएम, दोनों के बीच फंस गया चालक
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 22 May 2022 07:20 PM IST
विज्ञापन
सार
अयोध्या में हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक डीसीएम कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसे में चालक बुरी तरह घायल हो गया।

हादसे के बाद का एक दृश्य।
- फोटो : amar ujala
विस्तार
रामनगरी के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े खराब कंटेनर में रविवार को डीसीएम घुस गई। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी। इस घटना में डीसीएम चालक वाहन में फंस गया। स्थानीय लोगों व पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद डीसीएम चालक को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना से करीब एक घंटे तक हाईवे जाम रहा, वाहनों का डायवर्जन करने के बाद जाम से निजात मिली।
विज्ञापन

Trending Videos
एक कंटेनर लखनऊ-बस्ती एनएच-27 पर खराब होने के कारण सड़क के किनारे खड़ा था। इसी बीच रविवार दोपहर करीब 12 बजे तेज रफ्तार में आ रही डीसीएम कंटेनर में पीछे से जा घुसी। डीसीएम चालक शत्रुहन लाल(48) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होकर वाहन में फंस गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर कोतवाली प्रभारी आशुतोष पांडेय, रायगंज प्रभारी रामप्रकाश मिश्र सहित अन्य पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उसके दाहिना पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। दुर्घटना से हाईवे पर यातायात बाधित हो गया, करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने वाहनों का डायवर्जन कराया और दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटवाया तब जाकर यातायात सुचारु हो सका।