{"_id":"6476fc898a76685f16004828","slug":"a-family-tried-to-self-immolate-near-cm-house-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow: मुख्यमंत्री आवास के पास परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास, सीएम के जनता दरबार में आया था परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow: मुख्यमंत्री आवास के पास परिवार सहित आत्मदाह का प्रयास, सीएम के जनता दरबार में आया था परिवार
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Wed, 31 May 2023 08:14 PM IST
विज्ञापन
सार
लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास एक परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। इनका कहना है कि दबंगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है और उनकी शिकायत की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।

आत्मदाह करने वाले परिवार से पूछताछ करते पुलिसकर्मी।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
लखनऊ में गोल्फ क्लब चौराहे के पास बुधवार को अमेठी से आए परिवार ने आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत रही कि आग लगाने से पहले वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनको पकड़ लिया और गौतमपल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। बाद में अमेठी पुलिस सभी को अपने साथ ले गई।
विज्ञापन
Trending Videos
इंस्पेक्टर गौतमपल्ली सुधीर अवस्थी के मुताबिक, लखनीपुर के बाजार शुकुल निवासी प्राण कुमार की जमीन है। उनके अनुसार, गांव का राम सदर उपाध्याय जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसे लेकर काफी समय से विवाद है। आरोप है कि मामले की शिकायत अमेठी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से की गई, पर मदद नहीं मिला। इससे आहत प्राण कुमार अपने परिवार के 30 लोगों के साथ बुधवार को सीएम से मिलने लखनऊ आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह करीब 9 बजे के आसपास वे लोग गोल्फ क्लब चौराहे पहुंचे और आत्मदाह के मकसद से खुद पर मिट्टी का तेल डाल दिया। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों की नजर उन लोगों पर पड़ गई और सभी को पकड़ लिया गया। सूचना मिलते ही मौके पर गौतमपल्ली पुलिस भी पहुंच गई और सभी को अपने साथ थाने ले आई। इसके बाद तीन लोगों को सीएम आवास अपनी शिकायत लेकर भेजा गया। वहां पर मौजूद अधिकारियों ने पीड़ित की सारी बात सुनी और अमेठी पुलिस को उचित कार्रवाई का आदेश दिया। इस बीच खबर पाकर अमेठी पुलिस भी लखनऊ पहुंच गई और पूरे परिवार को अपने साथ ले गई। सीएम से मिलने के लिए पहुंचने वालों में प्राण कुमार, खिलेधर, छोटेलाल, हरीराम, सुतगण, शिवमोहन, सुरेंद्र, मुकेश सहित 20 से 30 लोग शामिल थे। पीड़ित प्राण कुमार का कहना है कि वह पहले भी तीन बार सीएम से मिलने के मकसद से परिवार संग लखनऊ आ चुका है।