{"_id":"650c0cdfb76c9017980bf4a3","slug":"a-pillar-will-be-installed-on-the-places-related-to-lord-ram-2023-09-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ayodhya: भगवान राम से जुड़े स्थानों को दी जाएगी पहचान, हर जगह स्थापित किया जाएगा 'राम स्तंभ'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ayodhya: भगवान राम से जुड़े स्थानों को दी जाएगी पहचान, हर जगह स्थापित किया जाएगा 'राम स्तंभ'
अमर उजाला नेटवर्क, अयोध्या
Published by: ishwar ashish
Updated Thu, 21 Sep 2023 03:57 PM IST
विज्ञापन
सार
भगवान श्रीराम से जुड़े स्थानों पर एक स्तंभ की स्थापना की जाएगी। जिसका पूरा खर्च अशोक सिंघल फाउंडेशन वहन करेगा। इसकी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने दी।

श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अब प्राण प्रतिष्ठा समारोह को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। समारोह का आयोजन जनवरी के महीने में होगा। मंदिर निर्माण के साथ ही भगवान श्रीराम के जीवन और महत्व से जुड़े स्थानों को भी पहचान दी जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए अशोक सिंघल फाउंडेशन ने योजना तैयार की है जिसका जिक्र श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने किया है।
विज्ञापन
Trending Videos
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्थित अशोक सिंघल फाउंडेशन ने विचार किया है कि भगवान श्रीराम के जीवन और महत्व से जुड़े स्थानों पर फाउंडेशन की तरफ से एक विशेष स्तम्भ की स्थापना की जाएगी। जिस पर उस स्थान के बारे में वाल्मीकि रामायण में वर्णित श्लोक और उनका अर्थ स्थानीय भाषा में लिखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - अयोध्या: 16-24 जनवरी के बीच गर्भगृह में विराजमान हो जाएंगे रामलला, होगा भव्य समारोह; चार हजार संत होंगे शामिल
ये भी पढ़ें - अयोध्या में दीपोत्सव: 21 लाख दीये प्रज्ज्वलित करने का लक्ष्य, लगाए जाएंगे 25 हजार वालंटियर
इस पूरे कार्य के लिए सरकार से कोई आर्थिक सहयोग नहीं लिया जाएगा बल्कि पूरा खर्च अशोक सिंघल वहन फाउंडेशन करेगा। उन्होंने बताया कि पहला स्तंभ 27 सितंबर को अयोध्या पहुंच जाएगा जिसे मणि पर्वत पर स्थापित किया जाएगा।