{"_id":"6914f5a2edd7b2f94a0b02b2","slug":"a-woman-carrying-a-reward-of-rs-50000-was-arrested-in-a-rs-700-crore-fraud-case-lucknow-news-c-13-1-vns1028-1469586-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: 700 करोड़ की ठगी के मामले में 50 हजार की इनामी महिला गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: 700 करोड़ की ठगी के मामले में 50 हजार की इनामी महिला गिरफ्तार
विज्ञापन
एसटीएफ की गिरफ्त में ठगी की आरोपी प्रियंका सिंह।
विज्ञापन
Trending Videos
लखनऊ। एसटीएफ ने बुधवार को निवेश के नाम पर करोड़ों की ठगी के मामले में भागी चल रही आरोपी प्रियंका सिंह को पीजीआई स्थित सौभाग्यम अपार्टमेंट में उसके आवास से गिरफ्तार किया। प्रियंका पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। वर्ष 2019 में ललितपुर जिले में प्रियंका पर धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज किया गया था।
एसटीएफ के एएसपी सत्यसेन यादव के मुताबिक, इनामी अपराधियों की धर-पकड़ के अभियान के दौरान एसटीएफ को 50 हजार रुपये की इनामी प्रियंका सिंह के बारे में पता चला। सर्विलांस की मदद ली गई तो प्रियंका की लोकेशन पीजीआई स्थित सौभाग्यम अपार्टमेंट में उसके फ्लैट नंबर 1205 में मिली। मौके पर पहुंचकर टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूछताछ में प्रियंका ने बताया कि वर्ष 2011 में जेकेवी लैंड एंड डेवलपर्स इन्फ्रास्ट्रक्चर नाम की कंपनी खोली थी। कंपनी का एक दफ्तर ललितपुर में और रजिस्टर्ड दफ्तर हजरतगंज के महात्मा गांधी मार्ग पर था। कंपनी में दीपक शुक्ला और आशीष श्रीवास्तव डायरेक्टर थे। प्रियंका सिंह, उनके पति राजेश कुमार सिंह, दुर्गेश जायसवाल और विक्रांत त्रिपाठी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
कंपनी ने लोगों से निवेश के नाम पर खाते खुलवाए और एफडी कराई। करीब 700 करोड़ रुपये जमा होने के बाद कंपनी के लोग सारे रुपये लेकर भाग गए। ठगी का शिकार हुए लोगों ने वर्ष 2019 में ललितपुर जनपद की कोतवाली में कंपनी के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। 29 जून को पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर आशीष श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया था।
प्रियंका सिंह के खिलाफ डीआईजी झांसी ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसटीएफ के अनुसार प्रियंका सिंह के खिलाफ आजमगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदासनगर, मऊ, महोबा, लखनऊ और ललितपुर में धोखाधड़ी व जालसाजी के 18 मुकदमे दर्ज हैं।