{"_id":"6914f506429ba9bb0800d165","slug":"a-young-woman-drinking-beer-in-a-car-created-a-ruckus-bit-female-constables-with-her-teeth-lucknow-news-c-13-knp1002-1468748-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: कार में बीयर पी रही युवती का हंगामा...महिला सिपाहियों को दांत से काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: कार में बीयर पी रही युवती का हंगामा...महिला सिपाहियों को दांत से काटा
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:28 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। नाका स्थित बांसमंडी चौराहे पर सोमवार देर रात कार में तीन साथियों के साथ बीयर पार्टी कर रही युवती ने टोकने पर पुलिस से अभद्रता की। उसने दरोगा के साथ गाली-गलौज कर उनकी वर्दी फाड़ने की कोशिश की। मौके पर पहुंची महिला सिपाहियों के साथ मारपीट करते हुए दो के हाथ पर दांत से काट लिया। किसी तरह चारों को पकड़ कर थाने लाया गया तो वहां युवती ने महिलाओं सिपाहियों को चप्पल से पीटा। बाद में पुलिस ने युवती व उसके तीनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि युवती व युवक यूट्यूबर हैं।
नाका थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि दरोगा अमजद अली सोमवार रात थाने की फर्स्ट मोबाइल टीम के साथ गश्त पर थे। उनके साथ कांस्टेबल चालक अशोक व सिपाही अनूप थे। देर रात उन्हें बांसमंडी चौराहे पर एक कार खड़ी दिखी। दरोगा अमजद अली कार के पास पहुंचे और शीशा खटखटाया। कार सवार लोगों ने शीशा खोला तो उसमें सभी बीयर पीते दिखे। दरोगा के नाम व पता पूछने पर कार सवार युवती भड़क उठी और हंगामा शुरू कर दिया।
दरोगा को धमकाया, वर्दी फाड़ने की कोशिश की
कार सवार युवती ने दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। दरोगा ने थाने व पिंक बूथ पर तैनात महिला सिपाहियों रानी, शशि देवी, किरन और फरहीन रिजवी को बुला लिया। महिला सिपाहियों की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी युवती ने दरोगा की कॉलर पकड़ कर वर्दी फाड़ने की कोशिश की। महिला सिपाहियों ने युवती को पकड़ लिया तो उसने सिपाही फरहीन व किरन के हाथ पर दांत से काट कर जख्मी कर दिया। किसी तरह पुलिस टीम युवती व उसके साथ मौजूद तीनों युवकों को लेकर थाने पहुंची। आरोप है कि थाने के अंदर ही युवती ने गाली-गलौज करते हुए चप्पल से महिला सिपाहियों की पिटाई कर दी। किसी तरह थाने के स्टाफ ने युवती पर काबू पाया।
अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने बताया कि दरोगा अमजद अली की तहरीर पर आशियाना निवासी मानसी पांडेय, महाराष्ट्र निवासी अतुल जोशी, गाजीपुर निवासी गौरव शुक्ला और महाराष्ट्र निवासी शुभम पटेल के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
Trending Videos
नाका थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर बैजनाथ सिंह ने बताया कि दरोगा अमजद अली सोमवार रात थाने की फर्स्ट मोबाइल टीम के साथ गश्त पर थे। उनके साथ कांस्टेबल चालक अशोक व सिपाही अनूप थे। देर रात उन्हें बांसमंडी चौराहे पर एक कार खड़ी दिखी। दरोगा अमजद अली कार के पास पहुंचे और शीशा खटखटाया। कार सवार लोगों ने शीशा खोला तो उसमें सभी बीयर पीते दिखे। दरोगा के नाम व पता पूछने पर कार सवार युवती भड़क उठी और हंगामा शुरू कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरोगा को धमकाया, वर्दी फाड़ने की कोशिश की
कार सवार युवती ने दरोगा के साथ अभद्रता करते हुए उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी। दरोगा ने थाने व पिंक बूथ पर तैनात महिला सिपाहियों रानी, शशि देवी, किरन और फरहीन रिजवी को बुला लिया। महिला सिपाहियों की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी युवती ने दरोगा की कॉलर पकड़ कर वर्दी फाड़ने की कोशिश की। महिला सिपाहियों ने युवती को पकड़ लिया तो उसने सिपाही फरहीन व किरन के हाथ पर दांत से काट कर जख्मी कर दिया। किसी तरह पुलिस टीम युवती व उसके साथ मौजूद तीनों युवकों को लेकर थाने पहुंची। आरोप है कि थाने के अंदर ही युवती ने गाली-गलौज करते हुए चप्पल से महिला सिपाहियों की पिटाई कर दी। किसी तरह थाने के स्टाफ ने युवती पर काबू पाया।
अतिरिक्त इंस्पेक्टर ने बताया कि दरोगा अमजद अली की तहरीर पर आशियाना निवासी मानसी पांडेय, महाराष्ट्र निवासी अतुल जोशी, गाजीपुर निवासी गौरव शुक्ला और महाराष्ट्र निवासी शुभम पटेल के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है।