{"_id":"696395971540af8c7505dc77","slug":"aap-protested-against-government-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1554731-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले तत्काल रुकवाए सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले तत्काल रुकवाए सरकार
विज्ञापन
विज्ञापन
केंद्र सरकार बांग्लादेश से खत्म करे व्यापारिक संबंध
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदुओं व मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने कैसरबाग सहित प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार की चुप्पी पर नाराजी जताते हुए इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग की है। इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुमु को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।
लखनऊ स्वास्थ्य भवन कैसरबाग में प्रदर्शन कर रहे कार्यकतोओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस के साथ कार्यकताओं की धक्कामुक्की भी हुई। आप ने पुलिस के इस रवैये की निंदा की। वरिष्ठ नेता संजय सिंह के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में हो रहे प्रदर्शन के दौरान कार्यकताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कहाकि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन भारत सरकार न तो कूटनीतिक दबाव बना रही है और न ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कोई ठोस पहल कर रही है। अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंख मूंदकर बैठे हैं। प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि वांग्लादेश में हो रहे खूनखरावे, मंदिरों के विध्वंस और महिलाओं-बच्चों पर जारी बर्बरता तत्काल रोकी जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खुलकर बोलना ही पड़ेगा। पाटी की ओर से मांग उठाई गई है कि हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी तक भारत-वांग्लादेश के सभी व्यापारिक एवं कूटनीतिक संबंध तत्काल समाप्त किए जाएं। केंद्र सरकार द्वारा बांग्लादेश को इंधन न दिया जाए। पीतपाल सिंह सलूजा, अंकित परिहार, प्रियंका श्रीवास्तव, अनिल जैन उपस्थित रहे।
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदुओं व मंदिरों पर हो रहे हमलों के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने कैसरबाग सहित प्रदेशभर में प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार की चुप्पी पर नाराजी जताते हुए इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग की है। इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुमु को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है।
लखनऊ स्वास्थ्य भवन कैसरबाग में प्रदर्शन कर रहे कार्यकतोओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका और केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस के साथ कार्यकताओं की धक्कामुक्की भी हुई। आप ने पुलिस के इस रवैये की निंदा की। वरिष्ठ नेता संजय सिंह के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में हो रहे प्रदर्शन के दौरान कार्यकताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कहाकि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को सुनियोजित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन भारत सरकार न तो कूटनीतिक दबाव बना रही है और न ही अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कोई ठोस पहल कर रही है। अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंख मूंदकर बैठे हैं। प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि वांग्लादेश में हो रहे खूनखरावे, मंदिरों के विध्वंस और महिलाओं-बच्चों पर जारी बर्बरता तत्काल रोकी जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने देश की जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ खुलकर बोलना ही पड़ेगा। पाटी की ओर से मांग उठाई गई है कि हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की गारंटी तक भारत-वांग्लादेश के सभी व्यापारिक एवं कूटनीतिक संबंध तत्काल समाप्त किए जाएं। केंद्र सरकार द्वारा बांग्लादेश को इंधन न दिया जाए। पीतपाल सिंह सलूजा, अंकित परिहार, प्रियंका श्रीवास्तव, अनिल जैन उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन