{"_id":"62f740b7b40402558850ec98","slug":"adhar-card-certification-increases-problem-for-colleges","type":"story","status":"publish","title_hn":"Adhar card: आधार सत्यापन के आदेश से कॉलेजों की बढ़ी मुसीबत, छात्रों का डाटा नहीं होगा मान्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Adhar card: आधार सत्यापन के आदेश से कॉलेजों की बढ़ी मुसीबत, छात्रों का डाटा नहीं होगा मान्य
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sat, 13 Aug 2022 02:05 PM IST
विज्ञापन
सार
कॉलेजों को पंजीकरण प्रक्रिया दोबारा शुरू करनी पड़ सकती है क्योंकि बिना आधार सत्यापन छात्रों का डाटा मान्य नहीं होगा। इससे कॉलेजों की मुश्किल बढ़ गई है।

सांकेतिक तस्वीर।

Trending Videos
विस्तार
यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों का आधार अनिवार्य कर देने से कॉलेजों के समक्ष समस्या खड़ी हो गई है। अब स्कूलों को पूरी प्रक्रिया दोबारा निपटानी होगी। बिना आधार सत्यापन के छात्रों का डाटा मान्य नहीं होगा।
विज्ञापन
Trending Videos
दरअसल, इस समय कक्षा नौ व 11 के छात्रों की पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। साथ ही कक्षा 10 व 12 के छात्रों की बोर्ड परीक्षा के आवेदन फॉर्म भी भराए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों कार्य कॉलेजों में चल रहे थे लेकिन बोर्ड का आदेश आने से कॉलेजों के सामने नए सिरे से प्रक्रिया अपनाने की समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि कई छात्रों के अभी आधार नहीं बने हैं तो कई के आधार में नाम, पिता के नाम आदि में गड़बड़ियां हैं। कॉलेज में दर्ज रिकॉर्ड और विद्यार्थियों के आधार के डाटा में अंतर होने से पंजीकरण और फॉर्म भरने की प्रक्रिया अटक गई है।
मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि रिकॉर्ड में गड़बड़ी पर छात्रों से आधार का डाटा सुधरवाने के लिए कहा गया है। आधार पर वही नाम होना चाहिए जो स्कूल में दर्ज है। उन्होंने छात्रों को निर्देश दिया है कि स्कूल में दर्ज डाटा के अनुसार ही आधार में सुधार करवाएं।