लखनऊ के रोमियो पर नजर रखने के लिए 23 टीमें तैयार
लखनऊ के स्कूल व कॉलेजों के सामने रोमियो पर नजर रखने को एसएसपी ने 23 एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया है। इस दल की अगुवाई एसआई करेंगे। हर दल में पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एसएसपी मंजिल सैनी ने बुधवार को 23 एंटी स्क्वॉयड का गठन किया।
उन्होंने निर्देश जारी किया कि यह दल सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से दो बजे तक स्कूल-कॉलेज के सामने अश्लील हरकत, टिप्पणी करने वाले युवकों की धरपकड़ करेगा। वहीं, यह टीम रविवार को शाम पांच से रात 10 बजे तक अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में गश्त करेगा।
दल को मिलेगी सीयूजी, चार पहिया वाहन
एसएसपी ने बताया कि स्क्वॉयड को ड्यूटी के लिए सीयूजी मोबाइल, वायरलेस सेट व चार पहिया वाहन मिलेगा। ताकि स्कूलों व कॉलेजों का भ्रमण करने में आसानी हो। जरूरत के हिसाब से तत्काल अधिकारियों को सूचना भी उपलब्ध कराई जा सके। इस स्क्वॉयड पर सीओ स्तर के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
यह करना होगा काम
एसएसपी ने बताया कि स्क्वॉयड को स्कूल-कॉलेजों, अन्य महिला शिक्षण संस्थानों पर टिप्पणी, छेड़खानी करने वाले युवकों व पुरुषों पर कार्रवाई सुनिश्चित कराना होगा। अभद्र टिप्पणी व छेड़छाड़ की शिकायत पर पहली बार कठोर चेतावनी देने और दोबारा कानूनी कार्रवाई करने की जिम्मेदारी होगी।
दल के किसी भी कर्मचारी का अवकाश होने पर नियुक्ति करने का अधिकार सीओ को होगा। महिलाओं की सुरक्षा का पूरा जिम्मा इस दल पर होगा। स्क्वॉयड वाहन हर घंटे अपना स्थान बदलता रहेगा।
अब 1090 की जगह गाड़ियों पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड
सत्ता बदलते ही महिला सुरक्षा को चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार भी बदल गया। डायल 100 की गाड़ियों पर जहां पहले 1090 वूमन पावर लाइन लिखा था।
वहीं, इन गाड़ियों पर बुधवार शाम से एंटी रोमियो स्क्वॉयड लिखने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए सभी गाड़ियों को पुलिस लाइन में मंगा लिया गया है। वहां कर्मचारी लगाकर एंटी रोमियो स्क्वॉयड का स्टीकर चिपकाया जाने लगा था।