Aparna-Prateik controversy: अपर्णा की चेतावनी, मेरे खिलाफ साजिश का करूंगी पर्दाफाश; प्रतीक ने भी की टिप्पणी
Prateek Aparna Yadav Controversy : अपर्णा-प्रतीक विवाद की खबरों के बीच अब अपर्णा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वह उनके खिलाफ होने वाली साजिश का पर्दाफाश करेंगी।
विस्तार
इंस्टाग्राम पोस्ट में पत्नी अपर्णा यादव से तलाक संबंधी पोस्ट पर प्रतीक यादव अब तक खामोश हैं। हालांकि, एक टीवी चैनल से उन्होंने पारिवारिक मामला बताकर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया। उधर, अपर्णा यादव (महिला आयोग की उपाध्यक्ष) ने कहा कि रिश्ता तोड़ने की साजिश रची जा रही है। उनकी पहचान कर ली गई है। जल्द इसका खुलासा करेंगे।
बता दें कि इंस्टाग्राम अकाउंट @iamprateekyadav पर 19 जनवरी को पोस्ट कर अपर्णा से तलाक लेने की बात लिखी गई थी। इसी दिन कई स्टेटस भी लगाए गए। अब एक टीवी चैनल से प्रतीक ने कहा है कि ये उनका पारिवारिक मामला है। लिहाजा, वह इस पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं।
दूसरी तरफ अपर्णा ने भी एक न्यूज चैनल से दो दिन पहले कहा कि सामाजिक व राजनीतिक सक्रियता की वजह से उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। इससे वह डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई दबाव में नहीं आता तो उसको बदनाम करने की साजिश की जाती है। शुक्रवार को इस मामले में उनसे बात करने का प्रयास किया गया तो उनकी पीए ने बताया कि अपर्णा उत्तराखंड में प्रवास पर हैं। फिलहाल वह इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहतीं।
हरिद्वार में तलाक के सवाल पर भड़कीं अपर्णा यादव
यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की बहू और भाजपा नेत्री शुक्रवार को हरिद्वार में तलाक के सवाल पर भड़क गईं। इस दाैरान वीडियो बना रहे पत्रकार पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड की ओर इशारा किया। साथ ही अश्लील तरीके से वीडियो बनाने का आरोप लगाया। इस पर सुरक्षाकर्मी उन्हें छाते की ओट में लेकर गए। इस दाैरान वो मीडियाकर्मियों के कैमरों से बचतीं नजर आईं। साथ ही बातचीत से भी इंकार कर दिया।
यूपी में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव वसंत पंचमी के दिन हरिद्वार में वीआईपी घाट पर स्नान करने पहुंचीं थीं। इसकी भनक लगने पर कई पत्रकार भी माैके पर पहुंच गए। वीआईपी घाट से निकलते समय किसी ने अपर्णा यादव से तलाक के संबंध में सवाल पूछा तो वे नाराज हो गईं। स्नान के दौरान अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने काफी भला बुरा कहा। थोड़ी ही देर में घटना से संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी।
सूत्र बताते हैँ कि गृहमंत्री के उत्तराखंड में दो दिन के प्रवास की सूचना पर वह उनसे मिलने और उनके साथ कार्यक्रमाें में शिरकत करने के लिए आईं थीं। यही नहीं वह गुरु स्वामी रामदेव से भी मिलीं, लेकिन उनकी मुलाकात रात्रि प्रवास के दौरान पतंजलि में ठहरे गृहमंत्री से नहीं हो सकी। इस बीच वह स्नान करने वीआईपी घाट पहुंचीं थीं।
