{"_id":"6914f3eac6fcf9f8570bbae2","slug":"auto-driver-molests-student-accused-arrested-lucknow-news-c-13-knp1050-1468161-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: ऑटो सवार छात्रा से चालक ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: ऑटो सवार छात्रा से चालक ने की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में मंगलवार सुबह ऑटो से लाइब्रेरी जा रही छात्रा से चालक ने छेड़छाड़ की। विरोध पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए छात्रा को धमकाया। छात्रा के शोर मचाने पर लोगों ने ऑटो को घेर लिया। खुद को फंसता देख चालक वहां से भाग निकला। पुलिस ने केस दर्ज कर कुछ ही घंटे में उसे गिरफ्तार कर लिया।
कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि छात्रा सुबह करीब 9:30 बजे लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए घर से निकली थी। वह कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन से नहरिया चौराहे तक जाने के लिए ऑटो नंबर यूपी 32 एक्सएन 9207 में बैठी। आरोप है कि ऑटो चलाते समय चालक ने छात्रा को अकेला पाकर उससे अश्लील हरकतें और छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा ने ऑटो रोकने के लिए कहा तो चालक ने गालियां देते हुए धमकाया।
छात्रा मदद के लिए शोर मचाने लगी। शोर सुन वीआईपी रोड पर राहगीरों ने ऑटो को रोक लिया। वहां पर भी आरोपी ऑटो चालक ने लोगों व छात्रा के साथ अभद्रता की और फिर भाग गया। छात्रा ने ऑटो नंबर के आधार पर कृष्णानगर थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया। पुलिस ने नंबर की मदद सेे बुधवार को आरोपी ऑटो चालक पंडितखेड़ा निवासी सोनू गुप्ता को गिरफ्तार लिया।
Trending Videos
कृष्णानगर इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि छात्रा सुबह करीब 9:30 बजे लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए घर से निकली थी। वह कृष्णानगर मेट्रो स्टेशन से नहरिया चौराहे तक जाने के लिए ऑटो नंबर यूपी 32 एक्सएन 9207 में बैठी। आरोप है कि ऑटो चलाते समय चालक ने छात्रा को अकेला पाकर उससे अश्लील हरकतें और छेड़खानी शुरू कर दी। छात्रा ने ऑटो रोकने के लिए कहा तो चालक ने गालियां देते हुए धमकाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
छात्रा मदद के लिए शोर मचाने लगी। शोर सुन वीआईपी रोड पर राहगीरों ने ऑटो को रोक लिया। वहां पर भी आरोपी ऑटो चालक ने लोगों व छात्रा के साथ अभद्रता की और फिर भाग गया। छात्रा ने ऑटो नंबर के आधार पर कृष्णानगर थाने में छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया। पुलिस ने नंबर की मदद सेे बुधवार को आरोपी ऑटो चालक पंडितखेड़ा निवासी सोनू गुप्ता को गिरफ्तार लिया।