{"_id":"6963a0e36b211f4b52032bdd","slug":"ayodhya-ahad-left-jammu-and-came-to-ayodhya-via-agra-trying-to-offer-namaz-in-the-temple-security-beefed-up-2026-01-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अयोध्या: जम्मू से निकलकर आगरा होते हुए अयोध्या आया था अहद, मंदिर में नमाज पढ़ने की थी कोशिश; बढ़ाई गई सुरक्षा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अयोध्या: जम्मू से निकलकर आगरा होते हुए अयोध्या आया था अहद, मंदिर में नमाज पढ़ने की थी कोशिश; बढ़ाई गई सुरक्षा
अमर उजाला संवाद, अयोध्या
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:38 PM IST
विज्ञापन
सार
Namaz in the temple: शनिवार को राम मंदिर में नमाज पढ़ने वाला कश्मीर का अहद शेख छह जनवरी को घर से निकलकर दिल्ली और आगरा के रास्ते अयोध्या आया था।
घटना के बाद अयोध्या में बढ़ाई गई सुरक्षा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
राम मंदिर में शनिवार को नमाज पढ़ने की कोशिश करने वाला कश्मीर का अहद शेख छह जनवरी को ही घर से निकला था। जम्मू, दिल्ली और आगरा होते हुए वह सीधे अयोध्या पहुंचा था। अब तक की जांच में वह मानसिक रोगी बताया गया है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।
Trending Videos
श्रीनगर के शोपियां निवासी अहद शेख (55) को श्रद्धालुओं की सूचना पर राम मंदिर के परकोटे के पास से हिरासत में लिया गया था। उस पर आरोप है कि वह रामलला के दर्शन के बाद दक्षिणी परकोटे के पास नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए। जम्मू की पुलिस और सीआरपीएफ के अलावा रॉ, आईबी समेत अन्य खुफिया एजेंसियों से इनपुट मांगे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, 24 घंटे की जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि सामने नहीं आई है। पकड़े गए व्यक्ति का वर्ष 2024 से ही मानसिक रोग का इलाज चल रहा है। वह पहले भी विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जा चुका है। उसके मां वैष्णो देवी धाम जाने के सबूत भी मिले हैं। परिजनों ने उसकी दवाओं का पर्चा भेजा है, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग में भर्ती किया गया है। मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
जौनपुर के एक व्यक्ति से की थी लंबी बात
राम मंदिर से पकड़ा गया अब अहद शेख।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
सूत्रों के अनुसार छह जनवरी को श्रीनगर से निकलकर वह जम्मू गया था। वहां से ट्रेन से दिल्ली और वहां से आगरा आया। आगरा-पटना ट्रेन से ही वह अयोध्या धाम के लिए निकला था। रास्ते में जौनपुर के एक व्यक्ति से उसने करीब दो घंटे तक बात की थी। हालांकि, इस दौरान भी उसने किसी तरह की दूषित मंशा जाहिर नहीं की थी। दोपहर में 12:30 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर ट्रेन आई। ट्रेन से उतरकर वह अकेले ही पैदल चल पड़ा। थोड़ी दूर पर एक होटल पर उसने चाय पी और सीधे राम मंदिर आया। उसके साथ आए बैग में कपड़े, खाने-पीने की कुछ वस्तुएं और लगभग 2700 रुपये नकद मिले हैं।
देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियों ने डाला डेरा
घटना के बाद जिले से लेकर देश भर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। एसटीएफ, एटीएस के अलावा रॉ, आईबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत कई सुरक्षा एजेंसियों ने रामनगरी में डेरा डाल दिया। उससे हर तरह से पूछताछ के बाद संतुष्टि मिलने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अहद की दो पत्नियां रही हैं। इनमें पहली पत्नी से एक बेटी और दूसरी पत्नी से तीन बेटे और एक बेटी पैदा हुई हैं। उसका एक बेटा अखरोट का कारोबार करता है। उसके साथ गोंडा व आसपास के कुछ लोग भी काम करते हैं। गोंडा के एक व्यक्ति से संपर्क साधा गया है, जिसने भी पकड़े गए व्यक्ति के मानसिक रोगी होने का दावा किया है।
श्रीनगर से बुलाए गए परिजन
सभी एजेंसियों की जांच में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं। पकड़े गए अहद शेख का जम्मू मेडिकल कॉलेज से इलाज चल रहा है। परिजनों को श्रीनगर से बुलाया गया है। उनके आने पर व्यक्ति को उन्हें सौंप दिया जाएगा।-डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी
देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियों ने डाला डेरा
घटना के बाद जिले से लेकर देश भर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। एसटीएफ, एटीएस के अलावा रॉ, आईबी, मिलिट्री इंटेलिजेंस समेत कई सुरक्षा एजेंसियों ने रामनगरी में डेरा डाल दिया। उससे हर तरह से पूछताछ के बाद संतुष्टि मिलने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार अहद की दो पत्नियां रही हैं। इनमें पहली पत्नी से एक बेटी और दूसरी पत्नी से तीन बेटे और एक बेटी पैदा हुई हैं। उसका एक बेटा अखरोट का कारोबार करता है। उसके साथ गोंडा व आसपास के कुछ लोग भी काम करते हैं। गोंडा के एक व्यक्ति से संपर्क साधा गया है, जिसने भी पकड़े गए व्यक्ति के मानसिक रोगी होने का दावा किया है।
श्रीनगर से बुलाए गए परिजन
सभी एजेंसियों की जांच में किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि के प्रमाण नहीं मिले हैं। पकड़े गए अहद शेख का जम्मू मेडिकल कॉलेज से इलाज चल रहा है। परिजनों को श्रीनगर से बुलाया गया है। उनके आने पर व्यक्ति को उन्हें सौंप दिया जाएगा।-डॉ. गौरव ग्रोवर, एसएसपी