Lucknow News: राजधानी में बाइक और साइकिल में टक्कर, तेज रफ्तार वाहन ने डाला को ठोंका; एक की मौत... पांच घायल
लखनऊ में एक जगह बाइक और साइकिल की आमने-सामने की टक्कर हो गई। वहीं दूसरी जगह तेज रफ्तार वाहन ने डाला को ठोंक दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। डाला सवार पांच लोग घायल हो गए। आगे पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
राजधानी लखनऊ में बाइक व साइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, क्षेत्र में ही एक अन्य हादसे में पांच लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा बंथरा थाना क्षेत्र के गोंदौली गांव के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, बाबूलाल (65) शुक्रवार रात करीब 8 बजे शेखूपुर स्थित अपने खेत से काम करके साइकिल से बनी-मोहान रोड होते हुए घर जा रहे थे। गोंदौली गांव के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक की उनकी साइकिल से टक्कर हो गई।
पुलिस ने दोनों को पहुंचाया अस्पताल
टक्कर लगते ही बाबूलाल उछलकर सड़क पर सिर के बल गिर गए। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार बबलू भी चोटिल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। बबलू का प्राथमिक इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी।
बाबूलाल के पास से मिले मोबाइल की मदद से पुलिस ने परिजनों को खबर दी। इंस्पेक्टर राणा राजेश ने बताया कि बाबूलाल के भाई उन्नाव माखी खड़हरा मजरा हमीरपुर निवासी पंचम ने बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
डाला में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पांच घायल
बंथरा इलाके में शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की एक डाले से टक्कर हो गई और डाला पलट गया। उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी को सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।पुलिस के मुताबिक उन्नाव के नवाबगंज निवासी सोनू, करण, मुकेश, अनीश और असोहा के कटेहरू निवासी रामशंकर बाराबिरवां सब्जी मंडी से देर रात डाला में बैठकर घर लौट रहे थे। बंथरा में शिवपुरा के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की डाले से टक्कर हो गई। डाला अनियंत्रित होकर पलट गया। उसमें सवार सभी लोग घायल हो गए।
