सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   bodies of couple found on railway track in Lucknow Police investigating

UP News: वंदे भारत के ट्रैक पर लेटे लवर्स...ट्रेन आते ही उड़ गए चीथड़े, युवती को शादीशुदा युवक से हुआ था प्यार

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: भूपेन्द्र सिंह Updated Sat, 10 Jan 2026 04:00 PM IST
विज्ञापन
सार

राजधानी में रेलवे ट्रैक पर प्रेमी य़ुगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जांच में पता चला कि युवती को शादीशुदा युवक से प्यार हुआ था। जब साथ जीवन जीने का विकल्प नहीं दिखा तो दोनों ने सुसाइड कर लिया।

bodies of couple found on railway track in Lucknow Police investigating
रेलवे ट्रैक पर दंपती के शव - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी लखनऊ में शनिवार दोपहर करीब 1.30 बजे प्रेमी युगल ने वंदे भारत के सामने लेटकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है। दोनों तीन दिन से लापता चल रहे थे।

Trending Videos


घटना तालकटोरा थाना इलाके के आलमनगर स्टेशन के पासकी है। युवक की पहचान निशातगंज के न्यू हैदराबाद निवासी सूर्यकांत (40) व युवती की पहचान अर्जुनगंज निवासी दीपाली (25) के रूप में हुई है। बताया गया कि सूर्यकांत पहले से विवाहित था, जबकि दीपाली अविवाहित थी। दो दिन पहले सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दीपाली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। वह और सूर्यकांत दोनों कैंट थाना क्षेत्र के सदर में एक प्राइवेट ऑफिस में साथ कार्य करते थे। दोनों के बीच एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

भाई शुभम ने बताया कि सूर्यकांत कैंट स्थित आर्मी कैंटीन में काम करता था। उसका एक साल से दीपाली से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दीपाली आर्मी कैंटीन के सामने एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी। दोनों के प्रेम-प्रसंग के बारे में घरवालों को पता था। उसकी पत्नी सविता का कई बार इस बात को लेकर उससे विवाद भी हो चुका था। घरवालों ने समझाने का बहुत प्रयास किया था, पर वह किसी की बात सुनने के लिए राजी नहीं था। 

07 जनवरी को सूर्यकांत ने पत्नी व आठ साल के बेटे कृष्णकांत को ससुराल छोड़ा। इसके बाद वह घर पहुंचा और बैग लेकर घर से निकल गया। रात 09 बजे बड़े भाई चंद्रकांत ने इस बारे में कविता को बताया। उन लोगों ने सूर्यकांत के मोबाइल पर कॉल की पर फोन बंद मिला। परिजनों ने बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर काफी तलाशा पर कुछ पता नहीं चल सका।

शनिवार सुबह पत्नी को की व्हाट्सएप कॉल

परिजन उसे इधर-उधर तलाश रहे थे। इस बीच शनिवार सुबह करीब 9 बजे कविता को व्हाट्सएप पर कॉल पर की। कविता का नेट बंद था, इसलिए बात नहीं हो सकी। इसके बाद भाई चंद्रकांत को फोन किया। कहा कि दुनिया बहुत बड़ी है, हम दोनों लोग कहीं भी रह लेंगे। उसने भाई को समझाने का काफी प्रयास किया और घर आने की बात कही। लेकिन, सूर्यकांत ने उनकी एक भी नहीं सुनी। अपनी बात कहकर फोन काट दिया।

दोपहर को पुलिस का आया फोन

शनिवार दोपहर करीब 2 बजे पुलिस ने परिजनों को फोन करके खबर दी कि सूर्यकांत ने एक युवती के साथ जलालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी है। खबर पाकर परिजन जब मौके पर पहुंचे तो रेलवे लाइन किनारे सूर्यकांत व दीपाली का क्षत-विक्षत शव पड़ा था। दोनों के पास से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई थी। पुलिस ने दीपाली के परिजनों को भी सूचना दी।

08 जनवरी को घर से निकली थी दीपाली

सुशांत गोल्फ सिटी के अर्जुनगंज शाहखेड़ा गांव निवासी दीपाली 08 जनवरी की शाम घर से साइबर कैफे जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटीं। परिजनों ने उसको फोन किया पर संपर्क नहीं हो सका। देर रात पिता अमरेंद्र ने बेटी की गुमशुदगी सुशांत गोल्फ सिटी थाने में दर्ज कराई। दीपाली के प्रेम-प्रसंग के बारे में परिजनों को भी जानकारी थी, पर अब वह लोग इस बार में कुछ बोलने के लिए राजी नहीं हैं।

एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया कि किसी भी पक्ष ने कोई आरोप नहीं लगाया है। दोनों ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। अगर किसी के परिजन कोई तहरीर देते हैं तो केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed