{"_id":"69469e7c6c424970600e5967","slug":"charbagh-bus-station-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1524966-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: संत गाडगे महाराज को परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: संत गाडगे महाराज को परिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
माई सिटी रिपोर्टर
I
लखनऊ। चारबाग बस स्टेशन परिसर में शनिवार को संत गाडगे महाराज के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता रूपेश कुमार ने संत गाडगे महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मो. रिजवान, मो. अशरफ, विवेक मिश्र, अनुज तिवारी, सैयद रियाज अली, विवेक सिंह, पवन यादव सहित चारवाग डिपो के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। रूपेश कुमार ने संत गाडगे महाराज के जीवन और विचारों पर प्रकाश डाला। रूपेश कुमार ने कहा कि उस समय समाज में जाति-व्यवस्था, छुआछूत और भेदभाव चरम पर था। दलितों को सार्वजनिक स्थानों और जलस्रोतों से दूर रखा जाता था। इन अमानवीय परिस्थितियों को गाडगे बाबा ने स्वयं अनुभव किया, जिससे उनके मन में सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प जागा।
