{"_id":"6473262acd6579c64f0b6163","slug":"cm-yogi-adityanath-instructs-to-officers-to-help-people-effected-because-of-rain-and-storm-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"आंधी-बारिश से नुकसान: सीएम योगी ने दिए निर्देश, बोले- तत्परता से काम करें अधिकारी, प्रभावितों की मदद करें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आंधी-बारिश से नुकसान: सीएम योगी ने दिए निर्देश, बोले- तत्परता से काम करें अधिकारी, प्रभावितों की मदद करें
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 28 May 2023 03:30 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और आंधी के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को चार लाख रुपये की राशि तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
- फोटो : amar ujala

Trending Videos
विस्तार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और आंधी के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।
उन्होंने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि अविलम्ब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
ये भी पढ़ें - यूपी विधान परिषद उपचुनाव: भाजपा ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया, प्रदेश अध्यक्ष बोले- एक भी वोट बर्बाद न हो
ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले, लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के भाव को बढ़ाए
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 4 लाख रुपये की अनुमन्य राहत राशि अविलम्ब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - यूपी विधान परिषद उपचुनाव: भाजपा ने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया, प्रदेश अध्यक्ष बोले- एक भी वोट बर्बाद न हो
ये भी पढ़ें - सीएम योगी बोले, लोकतंत्र के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जुड़ा, एक भारत-श्रेष्ठ भारत के भाव को बढ़ाए
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए, ताकि इस सम्बन्ध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।