सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Land scam in LDA, investigation starts.

लखनऊ: एलडीए में नया भूखंड घोटाला, 19 की जांच शुरू, 25 करोड़ की जमीनों का मामला

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Thu, 21 Oct 2021 06:03 PM IST
विज्ञापन
सार

एलडीए में नया भूखंड घोटाला सामने आया है। यह 25 करोड़ की जमीनों का मामला बताया जा रहा है। अपर सचिव ने आवंटन व रजिस्ट्री की फाइलें मांगी हैं।

Land scam in LDA, investigation starts.
- फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

फर्जी साइन कर 13 भूखंड, भवन बेचने की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि एलडीए में भूखंड घोटाले में नए कारनामे खुल गए हैं। अब बिना जरूरी अनुमोदन के 19 भूखंडों के आवंटन और रजिस्ट्री के प्रकरण सामने आने के बाद जांच शुरू कराई गई है। ये भूखंड भी गोमतीनगर योजना के ही हैं।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि इन भूखंडों के आवंटन, रजिस्ट्री से जुड़ी फाइलें संपत्ति विभाग से मांगी गई थीं। मिले दस्तावेजों और रजिस्ट्री की शुरूआती जांच में अनियमितताएं मिली हैं। अब इनकी व्यापक जांच शुरू कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिन संपत्तियों की रजिस्ट्री सामने आई हैं, उनका सत्यापन निबंधन कार्यालय से कराने के बाद ही एलडीए आगे की विधिक कार्यवाही करेगा। जिन प्रकरण में जाली दस्तावेज का इस्तेमाल मिलेगा, उनमें एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। वहीं, बिना आवंटन पर संपत्तियों की रजिस्ट्री निरस्त कराई जाएंगी। विनम्रखंड, वास्तुखंड, विराजखंड, विराटखंड, विकल्पखंड, विक्रांतखंड के इन भूखंडों की कीमत करीब 25 करोड़ रुपये है।

छह माह में 100 से अधिक भूखंड़ पकड़े

छह महीने में सचिव पवन गंगवार, अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने 100 से अधिक ऐसे भूखंड व भवन के आवंटन व रजिस्ट्री पकड़ी हैं, जिनमें जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल मिला। इन मामलों में एफआईआर कराने के अलावा नक्शे निरस्त करने और संपत्तियों पर कब्जा वापस लेने तक की कार्रवाई एलडीए को करनी पड़ी।

एक बाबू के अलावा जाली दस्तावेज से भूखंड बेचने वाले गैंग में शामिल चार बाहरियों को भी जेल भेजा जा चुका है। इनके अलावा 498 संपत्तियों के कंप्यूटर रिकॉर्ड में बदलाव की जांच भी पुलिस कर रही है। इसमें एलडीए में काम करने वाली एजेंसी के अधिकारियों के खिलाफ ही एफआईआर कराई गई थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed