{"_id":"66e737d3521776849e03e2db","slug":"dead-body-of-an-elderly-farmer-found-floating-in-a-drain-shravasti-news-c-104-1-srv1002-106755-2024-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: बुजुर्ग किसान का नाले में उतराता मिला शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: बुजुर्ग किसान का नाले में उतराता मिला शव
विज्ञापन

तुलसीपुर (श्रावस्ती)। घर से खेत देखने गया बुजुर्ग किसान शनिवार वापस घर नहीं लाटा। परिजनों ने तलाश की तो उसका शव रविवार सुबह पसियनपुरवा गांव के निकट नाले में उतराता दिखा।
सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़िया निवासी उग्गर तिवारी (78) शनिवार दोपहर घर से खेत देखने के लिए निकला था। जहां से वह वापस घर नहीं लौटा। देर रात तक उसके वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दिया। परिजन दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पूरी रात वृद्ध की तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
रविवार सुबह लक्ष्मननगर चाकी क्षेत्र के पसियनपुरवा निवासी कुछ ग्रामीण नाले के किनारे गए थे जहां उन्हें एक शव उतराता दिखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने लक्ष्मण नगर चौकी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे लक्ष्मण नगर चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतक के पुत्र राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़िया निवासी उग्गर तिवारी (78) शनिवार दोपहर घर से खेत देखने के लिए निकला था। जहां से वह वापस घर नहीं लौटा। देर रात तक उसके वापस न लौटने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दिया। परिजन दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ पूरी रात वृद्ध की तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार सुबह लक्ष्मननगर चाकी क्षेत्र के पसियनपुरवा निवासी कुछ ग्रामीण नाले के किनारे गए थे जहां उन्हें एक शव उतराता दिखा। इसकी सूचना ग्रामीणों ने लक्ष्मण नगर चौकी पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे लक्ष्मण नगर चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने मृतक के पुत्र राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।