Sultanpur: डिप्टी सीएम ने सुस्त कार्यप्रणाली पर अफसरों को लगाई फटकार, कहा- विकास की जिम्मेदारी सबकी
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बुधवार को सुल्तानपुर जिले का दौरा किया और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अफसरों को और सक्रिय रहने का निर्देश दिया।


विस्तार
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जिले की सुस्त कार्यप्रणाली पर फटकार लगााते हुए योजनाओं को बेहतर ढंग से अनुपालन का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। कहा कि सुल्तानपुर को बेहतर बनाना सभी का दायित्व है। सोमवार सुबह सवा आठ से सवा नौ बजे तक चली बैठक में उन्होंने अधिकारियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया। बैठक के बाद वह मेडिकल कॉलेज परिसर पहुंचे। जहां आपातकालीन विभाग में भर्ती मरीजों का हाल पूछा। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में निर्माणाधीन भवन के बारे में लोनिवि अधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा, विधायक सदर राज प्रसाद उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी, डीएम जसजीत कौर, सीडीओ अंकुर शर्मा, सीएमओ डॉ डीके त्रिपाठी व सीएमएस डॉ. सलिल आदि मौजूद थे।
2047 में दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति होगा भारत
डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेज का दौरा करते हुए कहा कि 2047 में जब हम आजादी के 100 वर्ष मना रहे होंगे तब आर्थिक दृष्टि से दुनिया की तीसरी बड़ी शक्ति भारत होगा। उन्होंने कहा कि अभी तक भारत दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी शक्ति है। तीसरी बड़ी शक्ति बनाने के लिए हम सारी योजनाएं धरातल पर उतार रहे हैं। गरीब कल्याण योजनाएं जन-जन तक पहुंची हैं इससे लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया है।
ये भी पढ़ें - सांसद बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, कहा- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं लगेगी
ये भी पढ़ें - आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश
रेडियोलॉजिस्ट का सवाल टाल गए स्वास्थ्य मंत्री
मेडिकल कॉलेज भ्रमण के दौरान मीडिया ने जब रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने का सवाल डिप्टी सीएम से पूछा तो वह इसे टाल गए। कहा कि बहुत जल्दी रेडियोलॉजिस्ट मिलेगा। भाजपा के घर-घर जाने के महासम्पर्क अभियान के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र के नौ वर्ष सफलता पूर्वक पूरा करने पर घर-घर जन-जन तक पहुंचेगे। संपर्क अभियान के साथ जनसभाएं भी होगी। नरेंद्र मोदी की वजह से दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ा है।