सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Digital Kumbh Museum will be main attaraction for mahakumbh 2025.

Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा डिजिटल कुंभ म्यूजियम, पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों की दिखेगी झलक

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Wed, 31 May 2023 05:02 PM IST
विज्ञापन
सार

प्रयागराज में डिजिटल कुंभ म्यूजियम का निर्माण कराया जाएगा। म्यूजियम में देश और प्रदेश की संस्कृति के अलावा महाकुंभ के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के दर्शन होंगे। म्यूजियम का निर्माण 60 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
 

Digital Kumbh Museum will be main attaraction for mahakumbh 2025.
कुंभ मेला (फाइल फोटो) - फोटो : जय सिंह रावत
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ 2025 को लेकर प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में प्रयागराज में डिजिटल कुंभ म्यूजियम का निर्माण कराया जाएगा। 60 करोड़ की लागत से बनने वाला यह डिजिटल कुंभ म्यूजियम श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र होगा। म्यूजियम में देश और प्रदेश की संस्कृति के अलावा महाकुंभ के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व के स्थलों के दर्शन होंगे। पर्यटन विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव हाल ही में मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत किया गया है।

Trending Videos


प्रस्ताव के अनुसार म्यूजियम में ऑडियो-वीडियो की भी सुविधा होगी। इसमें आध्यात्मिक व कुंभ मेला, इंटरप्रटेशन गैलरी, समुद्र मंथन गैलरी और अखाड़ा गैलरी शामिल है। म्यूजियम में फूड प्लाजा और महाकुंभ से संबंधित साहित्य भी होगा। वहीं कल्चरल हाट (अक्षयवट), म्यूजियम, गैलरी व थिएटर (अमृत कलश) के साथ ही गेस्ट हाउस जैसी सुविधाएं भी होंगी।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - UP DGP: आईपीएस विजय कुमार बने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी, मुख्यमंत्री योगी ने दिया आदेश


ये भी पढ़ें - सांसद बृजभूषण का पहलवानों पर पलटवार, कहा- गंगा में मेडल बहाने से मुझे फांसी नहीं लगेगी


म्यूजियम में तीन नदियों (गंगा, यमुना और सरस्वती) को तीन अलग रंगों के माध्यम से दिखाया जाएगा, जो एनिमेटेड फ्रैकटल ज्योमेट्री के आधार पर होगा, इसमें स्टेटिक ग्राफ़िक का भी प्रयोग होगा। यहां प्रयागराज के इतिहास के साथ ही आधुनिक शहर के बारे में भी बताया जाएगा।

विकास कार्यों पर 300 करोड़ होंगे खर्च
महाकुंभ में पर्यटन विभाग हनुमान मंदिर, भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर, नागवासुकी मंदिर, दशाश्वमेध मंदिर, मनकामनेश्वर मंदिर, अलोपशंकरी मंदिर, पडिला महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण व फ्लोटिंग जेटी, रेस्टोरेंट का निर्माण प्रस्तावित है। इसके साथ ही राही इलावर्त होटल में फसाड लाइटिंग, त्रिवेणी दर्शन में 18 नए कमरे, मुख्य मार्गों पर तीन प्रवेश द्वारों की मरम्मत व सौंदर्यीकरण का भी प्रस्ताव है। समस्त विकास कार्य पर 300 करोड़ के खर्च होने का प्रस्ताव है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed