{"_id":"69752c955b2f7d49c60a6daf","slug":"dreamz-infra-ventures-accused-of-embezzling-rs-1150-lakh-lucknow-news-c-13-lko1096-1575011-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: ड्रीम्ज इन्फ्रा वेंचर्स पर 11.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: ड्रीम्ज इन्फ्रा वेंचर्स पर 11.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:03 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ। कृष्णानगर निवासी रामचंद्र शुक्ल ने रियल एस्टेट कंपनी ड्रीम्ज इन्फ्रा वेंचर्स के निदेशक व प्रबंधक पर 11.50 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड सेक्टर सी-1 के रहने वाले रामचंद्र शुक्ला के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2018 में बाराबिरवा स्थित उक्त कंपनी में आरटीजीएस और चेक के माध्यम से 11.50 लाख रुपये निवेश किए थे। कंपनी ने उन्हें अच्छा मुनाफा देने का वादा किया था, लेकिन न तो उन्हें मुनाफा दिया गया और न ही उनकी मूल राशि वापस की गई। दबाव बनाने पर कंपनी के अधिकारियों ने 11.50 लाख रुपये का चेक जून 2025 को दिया, जो कैश नहीं हो सका। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के अनुसार, शुक्रवार को कंपनी के प्रबंधक समीर शेख, उपप्रबंधक शमीम अहमद व निदेशक रियासत अली के खिलाफ के दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड सेक्टर सी-1 के रहने वाले रामचंद्र शुक्ला के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2018 में बाराबिरवा स्थित उक्त कंपनी में आरटीजीएस और चेक के माध्यम से 11.50 लाख रुपये निवेश किए थे। कंपनी ने उन्हें अच्छा मुनाफा देने का वादा किया था, लेकिन न तो उन्हें मुनाफा दिया गया और न ही उनकी मूल राशि वापस की गई। दबाव बनाने पर कंपनी के अधिकारियों ने 11.50 लाख रुपये का चेक जून 2025 को दिया, जो कैश नहीं हो सका। इंस्पेक्टर कृष्णानगर के अनुसार, शुक्रवार को कंपनी के प्रबंधक समीर शेख, उपप्रबंधक शमीम अहमद व निदेशक रियासत अली के खिलाफ के दर्ज कर जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
