{"_id":"69752d197db7abc00303c750","slug":"drunk-youth-runs-over-businessman-in-suv-injuring-both-his-legs-lucknow-news-c-13-lko1070-1574540-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: नशे में युवकों ने कारोबारी पर चढ़ाई एसयूवी, दोनों पैर जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: नशे में युवकों ने कारोबारी पर चढ़ाई एसयूवी, दोनों पैर जख्मी
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
गाड़ी के नीचे दबे पवन की फुटेेज।
विज्ञापन
लखनऊ। विभूतिखंड में समिट बिल्डिंग परिसर में बृहस्पतिवार रात शराब के नशे में दबंगों ने सरोजनीनगर के न्यू गुडोरा निवासी मौरंग कारोबारी पवन पटेल को एसयूवी (थार) से टक्कर मार दी। फिर गाड़ी बैक कर उन्हें कुचल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने करीब 25 मिनट तक उनके दोनों पैरों पर गाड़ी चढ़ाए रखी। कारोबारी का आरोप है कि आरोपियों ने दोस्त की चेन लूटने का प्रयास किया था। साथ ही दोस्त को पीटा भी। विभूतिखंड पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पवन पटेल के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात वह दोस्त प्रशांत सचान व अन्य के साथ समिट बिल्डिंग के क्लब में पार्टी करने गए थे। रात करीब एक बजे वह घर जाने के लिए बिल्डिंग की पार्किंग में पहुंचे और कार लेकर बाहर निकलने लगे। पार्किंग के बाहर परिसर में एसयूवी और कार में सवार उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी आकाश यादव, मोहित मेवाड़ी और अज्ञात लोग आपस में लड़ रहे थे। वह दोस्तों के साथ आरोपियों को समझाने लगे। इस पर आरोपी आक्रोशित हो गए और उन्हें से ही भिड़ गए। उन्होंने प्रशांत की चेन लूटने का भी प्रयास किया। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें थार से टक्कर मार दी और वहां से जाने लगे। आरोपियों को भागते देख प्रशांत ने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को गेट बंद करने के लिए कहा तो आरोपियों ने थार बैक कर उनके दोनों पैरों को कुचल दिया।
तड़पते रहे पवन, पर नहीं माने आरोपी
पवन ने बताया कि वह दर्द के कारण कराहते रहे मगर, आरोपी नहीं माने और 25 मिनट तक उन पर एसयूवी चढ़ाए रखा। दोस्त को बचाने की कोशिश करने पर आरोपियों ने प्रशांत को भी बेल्टों से पीटा। उनके चेहरे पर काफी चोटें आ गईं। चीखपुकार सुन बिल्डिंग के पास स्थित चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे। मगर तब तक वह बेहोश हो चुके थे। पुलिस ने आकाश और मोहित को पकड़ा, फिर किसी तरह उन्हें एसयूवी के नीचे से निकालकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
एक घंटे बाद आया होश
अस्पताल में पवन को एक घंटे बाद होश आया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल थार को कब्जे में लेकर भागे चल रहे अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Trending Videos
पवन पटेल के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात वह दोस्त प्रशांत सचान व अन्य के साथ समिट बिल्डिंग के क्लब में पार्टी करने गए थे। रात करीब एक बजे वह घर जाने के लिए बिल्डिंग की पार्किंग में पहुंचे और कार लेकर बाहर निकलने लगे। पार्किंग के बाहर परिसर में एसयूवी और कार में सवार उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी आकाश यादव, मोहित मेवाड़ी और अज्ञात लोग आपस में लड़ रहे थे। वह दोस्तों के साथ आरोपियों को समझाने लगे। इस पर आरोपी आक्रोशित हो गए और उन्हें से ही भिड़ गए। उन्होंने प्रशांत की चेन लूटने का भी प्रयास किया। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें थार से टक्कर मार दी और वहां से जाने लगे। आरोपियों को भागते देख प्रशांत ने बिल्डिंग के सिक्योरिटी गार्ड को गेट बंद करने के लिए कहा तो आरोपियों ने थार बैक कर उनके दोनों पैरों को कुचल दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
तड़पते रहे पवन, पर नहीं माने आरोपी
पवन ने बताया कि वह दर्द के कारण कराहते रहे मगर, आरोपी नहीं माने और 25 मिनट तक उन पर एसयूवी चढ़ाए रखा। दोस्त को बचाने की कोशिश करने पर आरोपियों ने प्रशांत को भी बेल्टों से पीटा। उनके चेहरे पर काफी चोटें आ गईं। चीखपुकार सुन बिल्डिंग के पास स्थित चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे। मगर तब तक वह बेहोश हो चुके थे। पुलिस ने आकाश और मोहित को पकड़ा, फिर किसी तरह उन्हें एसयूवी के नीचे से निकालकर लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
एक घंटे बाद आया होश
अस्पताल में पवन को एक घंटे बाद होश आया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ विभूतिखंड पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। घटना में इस्तेमाल थार को कब्जे में लेकर भागे चल रहे अन्य साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

गाड़ी के नीचे दबे पवन की फुटेेज।
